Dell XPS 13 and Inspiron 14 Plus laptops launched: डेल ने भारत में अपने दो नए लैपटॉप को लॉन्च कर दिया हैं। इनका नाम Dell XPS 13 और Inspiron 14 Plus है। यह दोनों ही डिवाइस Qualcomm Snapdragon X Series processors और बूस्टिंग AI कैपेबिलिटी से लैस है। यहां हम इन लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं।

XPS 13 लैपटॉप की खूबियां 
XPS 13 डिवाइस कंपनी का अब तक का सबसे पतला और हल्का XPS मॉडल है। यह स्नैपड्रैगन X1 एलीट प्रोसेसर (12 कोर, 3.4 गीगाहर्ट्ज तक, डुअल कोर बूस्ट 4.0 गीगाहर्ट्ज तक) पर चलता है और स्मूथ ग्राफिक्स और पावर एफिशिएंसी के लिए क्वालकॉम एड्रेनो GPU और क्वालकॉम हेक्सागन NPU के साथ आता है। 

इस लेटेस्ट डिवाइस को कंपनी ने दो अलग-अलग डिस्प्ले रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया है। इसमें 13.4-इंच FHD+ (1920 x 1200) इनफिनिटीएज नॉन-टच डिस्प्ले है, जिसे 500-नाइट ब्राइटनेस, 100% sRGB कलर गैमट, 2000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 30-120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, आईसेफ टेक्नोलॉजी और एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ जोड़ा गया है। 

वहीं दूसरे वेरिएंट की भी डिस्प्ले साइज13.4-इंच है लेकिन इसे OLED 3K (2880 x 1800) इनफिनिटीएज टच डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। जिसमें 400-नाइट ब्राइटनेस, 100% DCI-P3 कलर गैमट, VESA डिस्प्ले HDR ट्रूब्लैक 500 सर्टिफिकेशन, 1,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 48-60Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, आईसेफ टेक्नोलॉजी, एंटी-रिफ्लेक्टिव और एंटी-स्मज कोटिंग की सुविधा मिलती हैं। 

दोनों ही विकल्पों में बेहतरीन रंग सटीकता और इमर्सिव विजुअल के लिए डॉल्बी विजन है। XPS 13 में 32GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक PCIe 4 SSD स्टोरेज है। इसमें ExpressCharge 1.0 तकनीक के साथ 55Whr की बैटरी है और यह तेज़ वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 7800 वाई-फाई 7 को सपोर्ट करता है। XPS 13 लैपटॉप को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 1,39,990 रुपये और 1,69,990 रुपये के बीच है।

Inspiron 14 Plus: पावरफुल परफॉरमेंस और AI इंटीग्रेशन वाला धांसू लैपटॉप
इंस्पिरॉन 14 प्लस में 10-कोर स्नैपड्रैगन X प्लस प्रोसेसर है और यह 21 घंटे तक का लोकल वीडियो प्लेबैक देता है। इसमें 14-इंच का QHD+ (2560 x 1600) IPS टच डिस्प्ले और कई तरह के पोर्ट के साथ आता है। इसमें डिस्प्लेपोर्ट और पावर डिलीवरी के साथ 2 USB टाइप-C पोर्ट, 1 USB-A 3.2 जनरेशन 1 पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और हेडफोन जैक शामिल है। 
 
इंस्पिरॉन 14 प्लस में 16GB LPDDR5x RAM है और यह 512GB या 1TB M.2 SSD के स्टोरेज ऑप्शन प्रदान करता है। इसमें 65W USB-C अडैप्टर के साथ 54Whr की बैटरी है और यह क्वालकॉम फास्टकनेक्ट 7800 वाई-फाई 7 को सपोर्ट करता है। सुरक्षा सुविधाओं में विंडोज हैलो सपोर्ट (वैकल्पिक) के साथ एक फिंगरप्रिंट रीडर, एक वेबकैम प्राइवेसी शटर और प्लूटन के साथ हार्डवेयर TPM शामिल हैं।

तगड़े AI फीचर 
दोनों लैपटॉप स्नैपड्रैगन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा संचालित अद्वितीय AI सुविधाओं के साथ आते हैं, जिन्हें प्रोडक्टिवी और क्रिएटविटी को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें यूजर्स को कोक्रिएटर ऐप की सुविधा मिलती है, जो उन्हें ब्रशस्ट्रोक के आधार पर AI के साथ इमेज बनाने की अनुमति देता है।

इसके अलावा इस लैपटॉप में लाइव कैप्शन की भी सुविधा मिलती हैं। यह सुविधा रियल टाइम में 44 भाषाओं से अंग्रेजी में ऑडियो का अनुवाद करती है, जिससे वीडियो कॉल और ऑनलाइन सामग्री अधिक सुलभ हो जाती है। 

इंस्पिरॉन 14 प्लस लैपटॉप दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की कीमत 1,39,990 रुपये है। वहीं 512GB मॉडल की कीमत 1,15,590 और 1TB मॉडल की कीमत 1,19,590 रुपये है। ये दोनों ही मॉडल Dell.com, Dell Exclusive Stores (DES) और भारत भर के प्रमुख खुदरा विक्रेताओं, जिनमें क्रोमा, रिलायंस रिटेल, विजय सेल्स, मल्टी-ब्रांड आउटलेट और Amazon.in शामिल हैं, पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 

Dell XPS 13 और Inspiron 14 Plus मिल रहे ये ऑफर
Dell दोनों लैपटॉप पर कई रिटेल ऑफ़र दे रहा है। XPS 13 डिवाइस को चुनिंदा बैंको और NBFC के साथ नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का ऑप्शन। इसके साथ ही 1000 रुपए तक का कैशबैक और 4,999 रुपये में 1 साल की विस्तारित वारंटी भी मिल रही है। 

वहीं Inspiron 14 Plus लैपटॉप को नो-कॉस्ट EMI के ऑप्शन के साथ प्रमुख बैंकों और NBFC से खरीदने पर 5,000 रुपये तक कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा 8,990 रुपये वाला सेनहाइज़र हेडसेट मात्र 1,999 रुपये में मिल रहा है। 
 

ये भी पढ़ेः-  Hisense भारत में लाया 4 धांसू स्मार्ट टीवी: डॉल्बी विजन के साथ मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वालिटी; जानें कीमत-फीचर