Logo
DeperAI Superpower 65W adapter: DeperAI ने अपना नया एडप्टर Superpower 65W और PRO को लॉन्च कर दिया है। इसमें 65W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेंगे 10 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन मिलता है।

DeperAI Superpower 65W adapter: क्या आपको भी अपने मोबाइल फोन के एडप्टर का काला-सफेद रंग पसंद नहीं हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दिग्गज टेक कंपनी DeperAI ने नए यूनिवर्सल एडेप्टर लॉन्च किए हैं, जो बेहद खूबसूरत रंग-बिरंगे कलर ऑप्शन के साथ आते हैं।

इनका नाम Superpower 65W और Superpower 65W PRO हैं। ब्रांड ने इन GaN वॉल एडेप्टर्स को अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर पेश किए है, जो 100-240V इनपुट रेंज प्रदान करते हैं। बता दें इन एडप्टर्स को कंपनी ने टरनेशनल वोल्टेज और फ्रिक्वेंसी स्टैंडर्स को मैच करते हुए बनाया है। चलिए अब इन एडप्टर की कीमत और फीचर भी देख लेते हैं। 

DeperAI Superpower 65W एडप्टर की कीमत 
DeperAI ने Superpower 65W एडप्टर के 1,499 रुपए की कीमत पर पेश किया है, जो स्लीक व्हाइट और बोल्ड डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं Superpower 65W PRO एडप्टर वाइब्रेंट डार्क ब्लू और आई कैचिंग येलो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,999 रुपए है। यूजर्स इन एडप्टर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 15 सितंबर से खरीद सकते हैं।  

ये भी पढ़ेः- 64MP कैमरा वाले फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें नहीं दे इस मौके को; अभी करें ऑर्डर 

DeperAI Superpower 65W एडप्टर की खूबियां 
डीपरएआई के ये एडप्टरर्स UFCS Fusion Fast Charging फीचर से लैस है, जो 50/60Hz पर 100-240V इनपुट रेंज प्रदान करते है। इतना ही इन एडप्टर में AI टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है, जिसे इन्हें इंटरनेशनल वोल्टेज और फ्रिक्वेंसी स्टैंडर्स के साथ मैच करते हुए डिजाइन किया है। 

Superpower 65W में चार्जिंग के लिए सिंगल USB-C पोर्ट दिया गया है। वहीं Superpower 65W PRO एडप्टर में  डुअल USB-C पोर्ट के साथ एक USB-A पोर्ट भी मिलता है। इन एडप्टर 5V/3A से लेकर 20V/3.25A तक का ऑउटपुट रेंज मिलता है, जो 45W+20W और 45W+18W की आउटपुट कॉम्बिनेशन को सपोर्ट करता है। इनकी खासियत है कि इनसे एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ेः- व्हाट्सऐप पर कर लें ये सेटिंग, चुपके से देख पाएंगे किसी का भी स्टेटस; नहीं होगी कानों कान खबर   

सेफ्टी की बात करें तो दोनों ही एडप्टर्स में 10 लेयर सेफ्टी प्रोटेक्शन है। इतना ही ये एडप्टर्स को 5V/3A, 9V/3A, 12V/3A, 15V/3A, और 20V/3.25A जैसे कई प्रकार के आउटपुट को सपोर्ट करते हैं। 

5379487