अगर आप Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, और Zee5 पर आई नई वेब सीरीज देखना चाहते हैं और आपके पास किसी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो कुछ आसान तरीकों से आप फ्री में लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज को स्ट्रीम कर सकते हैं।
पिछले साल ही नेटफ्लिक्स ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा को बंद कर दिया था। इसके बाद OTT प्लेटफॉर्म यूज करने वाले लोगों को सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ रहा है। हालांकि कुछ और भी तरीके हैं, जिनकी मदद से आप फ्री में OTT प्लेटफॉर्म में स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इन तरीकों से नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम के लिए पैसा खर्च किए बिना फ्री में लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज देख सकते हैं। हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं।
30 दिनों तक मिलेगा फ्री-ट्रायल
अगर आप नए यूजर है तो, पहली लॉग इन के लिए नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम दोनों ही 30 दिन तक फ्री में ट्रायल की सुविधा देते हैं। Amazon Prime के इस ट्रायल में Amazon Prime Video के साथ-साथ अन्य Amazon Prime के लाभ भी शामिल होते हैं, जैसे शिपिंग और Prime Music लेने पर सब्सक्रिप्शन पर ऑफर। साथ ही आप अपने मोबाइल या वाईफाई रिचार्ज कूपन के जरिए फ्री में ही नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की सुविधा पा सकते हैं। यदि आप जियो यूजर हैं तो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसी OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन पाना बेहद आसान हो सकता है।
दरअसल, जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स में कई ऐसे रिचार्ज ऑप्शन दिए हैं, जिनमें आपको फ्री में OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है।
फ्री में ऑफर्स और भारी भरकम छूट का फायदा
कुछ टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम की फ्री में मेंबरशिप देती हैं। अगर आप इनमें से किसी एक कंपनी के ग्राहक हैं, तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। जियो के 388 रुपए के रिचार्ज प्लान पर जियो कस्टमर 3 महीने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।
इसके अलावा 1099 रुपए के रिचार्ज करने पर इस प्लान से 84 दिन की वैलिडिटी की फैसिलिटी मिलती है, जहां आप वैलिडिटी के साथ नेटफ्लिक्स का प्लान भी पा सकते हैं। साथ ही जियो क्सटम रिचार्ज करते वक्त 808 रुपये वाला प्लान अगर लेते हैं, तो इसमें 84 दिन के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। वहीं 3227 रुपये का सालाना प्लान भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है, जिसमें जियो यूजर्स ऑफर में एक साल के लिए प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड ऑफर
कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम की फ्री में मेंबरशिप देती हैं। अगर आपके पास ऐसे क्रेडिट कार्ड है, तो आप इस तरह से समय समय पर आने वाले ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
कुछ ओपन-सोर्स और पाइरेटेड वेबसाइट भी हैं, जो फ्री में लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज अवलेबल कराती हैं। हालांकि, इन वेबसाइटों (टोरेन्ट, पिकासो और डू फ्लिक्स) का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि वे वायरस और मैलवेयर से संक्रमित हो सकती हैं।