Logo
Dolby Atmos support in BGMI: Dolby Atmos एक एडवांस ऑडियो तकनीक है जो साउंड क्वालिटी को और भी बेहतरीन बनाता है। यह फीचर गेमिंग के दौरान शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करेगा।

BGMI (Battlegrounds Mobile India) ने अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और अधिक रोमांचक बनाने के लिए एक बेहतरीन फीचर पेश किया है। बीजीएमआई ने कहा है कि अब यूजर्स को गेम में Dolby Atmos इमर्सिव साउंड का सपोर्ट मिलेगा। इस नए फीचर से यूजर्स पहले से और अधिक क्लियर और शानदार साउंड क्वालिट प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को वर्तमान में कुछ चुनिंदा डिवाइस के लिए ही पेश किया गया है। आइए Dolby Atmos की खासियत और इसके इस्तेमाल करने के तरीका बताते हैं।

जानें क्या है Dolby Atmos
Dolby Atmos एक एडवांस ऑडियो तकनीक है जो साउंड को तीन डायमेंशन में पेश करती है—ऊपर, नीचे और चारों ओर से। इस फीचर को आम तौर पर मोबाइल फोन, स्मार्ट टीवी, साउंड बॉक्स सहित अन्य डिावइसों के लिए पेश किए जाते हैं। लेकिन अब, बीजीएमआई ने भी इस एडवांस ऑडियो तकनीक को जारी करने की घोषणा की है। इस फीचर्स से यूजर्स को गेमिंग के दौरान शानदार साउंड क्वालिटी की सुविधा मिलेगी।

BGMI में Dolby Atmos का फायदा
बेहतर साउंड लोकेशन: BGMI में Dolby Atmos का सपोर्ट मिलने से यूजर्स आसानी से पता कर सकते हैं कि गेम में आवाज कहां से आ रही है। इससे दुश्मनों की सही लोकेशन का अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा।

इमर्सिव एक्सपीरियंस: Dolby Atmos की मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस और भी रोमांचक होगा। यह प्लेयर्स को गेम की वर्चुअल दुनिया में पूरी तरह डूबने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 50 5G फोन 9,999 रुपए में हुआ लॉन्च: ₹1,000 छूट के साथ इस दिन शुरू होगी सेल, जानें फीचर्स

बेहतर गेमप्ले: बेहतर साउंड लोकेशन और इमर्सिव अनुभव से प्लेयर्स अपनी गेमिंग स्किल्स को और सुधार सकते हैं, जिससे गेमिंग का मजा दोगुना हो जाएगा।

ऐसे करें Dolby Atmos का इस्तेमाल
Dolby Atmos का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास Dolby Atmos सपोर्टेड हेडफोन्स या स्पीकर होने चाहिए। इसके बाद, BGMI की सेटिंग्स में जाकर आप इसे इनेबल कर सकते हैं। इससे आप गेम की हर आवाज को बेहद स्पष्ट रूप से सुन पाएंगे।

BGMI में Dolby Atmos का इंट्रोडक्शन गेमिंग एक्सपीरियंस को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है। बेहतर साउंड क्वालिटी और इमर्सिव अनुभव के साथ, यह फीचर गेम को और भी रोमांचक और चैलेंजिंग बना देता है। गेमर्स को अब पहले से बेहतर गेमप्ले का अनुभव होगा।

5379487