Moondrop UltraSonic: LDAC, ANC और 24 घंटे बैटरी वाले डुअल-ड्राइवर हाइब्रिड इयरफ़ोन लॉन्च; देखें कीमत

Moondrop UltraSonic launched: दिग्गज टेक कंपनी मूनड्रॉप ने अपने नवनीतम इयरफोन Moondrop UltraSonic को लॉन्च कर दिया है। इन बड्स को ब्रांड ने डुअल-ड्राइवर हाइब्रिड सेटअप के साथ डिज़ाइन किया गया है। इसें क्रिस्प हाई के लिए FRA लिथियम-मैग्नीशियम अलॉय बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर और मज़बूत, फ़ुल-फ़्रीक्वेंसी साउंड देने वाला 13mm सैफ़ायर डायफ़्रैग डायनामिक ड्राइवर है। चलिए अब लेटेस्ट Moondrop UltraSonic बड्स की कीमत और फीचर भी जान लेते हैं।
एडवांस कनेक्टिविटी और शानदार ऑडियो
Moondrop UltraSonic बड्स में LDAC ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल सपोर्ट के साथ 24-बिट/96kHz ऑडियो सिग्नल की सहज स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। जिससे यूजर्स बिना किसी कॉम्प्रोमाइज के हाई रिज़ॉल्यूशन वाले साउंड का आनंद लें सकते हैं। ब्लूटूथ 5.3 तकनीक के साथ लाए गए ये इयरफ़ोन स्थिर, लो-लेंटेसी कनेक्शन प्रदान करते हैं, जो उन्हें म्यूजिक सुनने, फ़िल्में देखने या गेमिंग के लिए आदर्श बनाता है। इन बड्स में 55ms तक की लो लेंटेसी सुविधा दी गई है।
ये भी पढ़ेः- 50MP डुअल कैमरा, 12GB रैम वाले दो सस्ते फोन किए लॉन्च, कीमत मात्र इतनी
एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और लंबी बैटरी लाइफ़
मूनड्रॉप अल्ट्रासोनिक सिंगल-फीडफ़ॉरवर्ड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) तकनीक से लैस है, जो प्रभावी रूप से बाहरी शोर को कम करता है। इससे आप पब्लिक एरिया में भी बिना किसी परेशानी के म्यूजिक और अपने काम पर फोसक कर सकते हैं। इन बड्स में एडवांस SOC चिपसेट और बेहतर डिज़ाइन दिया है। ये इयरफ़ोन 6 घंटे तक लगातार प्लेबैक प्रदान करते हैं साथ ही चार्जिंग केस कुल बैटरी लाइफ को 24 घंटे तक बढ़ाता है।
Moondrop UltraSonic: मुख्य विशेषताएं
FRA बैलेंस्ड आर्मेचर और 13mm सैफायर डायाफ्राम डायनेमिक ड्राइवर के साथ डुअल-ड्राइवर हाइब्रिड सेटअप।
24-बिट/96kHz ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए LDAC लोसलेस ट्रांसमिशन।
फ्लैगशिप SOC चिपसेट के साथ सिंगल-फीडफॉरवर्ड ANC तकनीक।
स्थिर, लो-लेंटेसी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3।
6 घंटे तक की बैटरी लाइफ, चार्जिंग केस से अतिरिक्त 18 घंटे तक की बैटरी।
ये भी पढ़ेः- 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ और AI नॉइज़ रिडक्शन सपोर्ट भी; देखें डिटेल
Moondrop UltraSonic की कीमत
Moondrop ने अपने नए ईयरफोन अल्ट्रासोनिक को केवल $74.99 यानी लगभग 6,289 रुपए की कीमत पर पेश किया है। बता दें, इन बड्स को ब्रांड ने ग्लोबली मार्केट में पेश किया है। इसलिए फिलहाल ये बड्स भारतीय मार्केट में नहीं खरीदे जा सकते हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS