Edifier लाया धांसू ईयरबड्स: 35 घंटे की लंबी बैटरी के साथ मिलेगा AI फीचर का मजा; देखें कीमत

Edifier Huazai Zero Clip Launched: एडिफायर ने अपने नए ओपन-ईयर ईरबड्स Huazai Zero Clip को लॉन्च कर दिया है। इन बड्स में मजबूती के लिए IP56 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग की सुविधा मिलती है। ये ईयरबड्स कुल 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। यहां हम इन लेटेस्ट बड्स की कीमत और फीचर्स बता रहे है। आइए जानें...
Edifier Huazai Zero Clip के फीचर्स
एडिफायर के इन बड्स में हाई परफॉर्मेंस के लिए 12 मिमी टाइटेनियम-लेयर डायाफ्राम ड्राइवर है जो इमर्सिव, हाई-फ़िडेलिटी ऑडियो प्रदान करता है। ज़ीरो क्लिप बासटर्बो लो-फ़्रीक्वेंसी एन्हांसमेंट इंजन के साथ आता है, जो क्लीयर ऑडियो के साथ में प्रभावशाली डीप बास प्रदान करता है। इसमें एडिफ़ायर कनेक्ट ऐप के माध्यम से सुलभ एक अनुकूलन योग्य EQ ट्यूनिंग सिस्टम भी है, जो विभिन्न म्यूजिक के लिए चार अलग-अलग साउंड प्रोफ़ाइल प्रदान करता है।
ये भी पढ़ेः- Vivo ला रहा धांसू फोल्डेबल फोन: 32Mp कैमरा के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर, स्लिम डिजाइन जीत लेगा दिल
यह एडवांस ब्लूटूथ v5.4 तकनीक को स्पोर्ट करता है, जो लो लेंटेसी के साथ एक स्थिर और कुशल कनेक्शन सुनिश्चित करता है, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया खपत के लिए एकदम सही है। इयरफ़ोन कुल 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ प्रदान करते हैं, जिसमें फ़ास्ट-चार्जिंग सपोर्ट केवल 15 मिनट के चार्ज के साथ 3 घंटे का प्लेबैक प्रदान करता है।
ये भी पढ़ेः- HMD भारत में ला रहा दुनिया का पहला सेल्फ-रिपेयरेबिलिटी फोन: खराब होने पर खुद कर पाएंगे मरम्मत, जानें इसकी खासियत
इसमें शोर भरे वातावरण में क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए AI-पावर्ड नॉइज़ रिडक्शन सिस्टम है। खास बात है कि बड्स में एर्गोनोमिक डिज़ाइन के साथ C-आकार की मेमोरी स्टील सपोर्ट और विभिन्न कान के आकार के अनुरूप आरामदायक फिट के लिए 12-डिग्री तक ईयर क्लिप एंगल शामिल है। यह IP56 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग से लैस है, जो इसे वर्कआउट और आउटडोर उपयोग के लिए उपयुक्त बनाता है। यह मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिससे सहज स्विचिंग के लिए दो डिवाइस के साथ एक साथ पेयरिंग की अनुमति मिलती है।
Edifier Huazai Zero Clip की कीमत
Edifier Huazai Zero Clip ईयरबड्स को 359 युआन (लगभग 4,183 रुपए) है और ये अब JD.com पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। ईयरफ़ोन एक आकर्षक और फैशनेबल डिज़ाइन पेश करते हैं और तीन रंगों में उपलब्ध हैं। इनमें पर्ल व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और कोको ब्राउन कलर ऑप्शन शामिल है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS