Grok 3 लॉन्च: Elon Musk लाए दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI चैटबॉट, जानें कैसे करें यूज  

Elon Musk launches Grok 3 AI: एलन मस्क ने नया Grok-3 लॉन्च किया है, जो दुनिया का सबसे पावरफुल AI चैटबॉट है। डेमो में Grok 3 ने जैमिनी 2 Pro, Deepseek V3 और ChatGPT 40 को भी पीछे छोड़ दिया।;

Update: 2025-02-18 09:30 GMT
Elon Musk launches Grok 3, the world powerful and smart AI chatbot. Heres how to use it
Grok 3 लॉन्च: Elon Musk लाए दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI चैटबॉट, जानें कैसे करें यूज।
  • whatsapp icon

Elon Musk launches Grok 3 AI: एक्स और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने अब एआई की रेस में भी कदम रख दिया है। मस्क ने आज दुनिया का सबसे स्मार्ट AI मॉडल पेश किया है, जो चैटजीपीटी से कई गुना तेज और स्मार्ट है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली AI कंपनी xAI ने आज 18 फरवरी को बेहतर क्षमता के साथ एक नया AI चैटबॉट Grok-3 लॉन्च किया है। एक लाइव-स्ट्रीमेड डेमो इवेंट में मस्क ने Grok-3 को पेश किया गया। एलन मस्क का दावा है कि यह लेटेस्ट चौटबॉट Grok-2 से बहुत अपग्रेड है। 

इस दौरान मस्क ने अपनी टीम की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें इस AI की लॉन्चिंग पर गर्व है, और इसे बनाने वाली टीम का बहुत धन्यवाद।'  ग्रो-3 के डेमो इवेंट में करीब 100,000 लोग शामिल हुए थे। साथ ही xAI ने  कुछ बेंचमार्क के जरिए बताया कि Grok-3 ने प्रमुख AI मॉडल्स जैसे Google’s Gemini 2 Pro, DeepSeek V3, और OpenAI के GPT-4o को पछाड़ दिया, खासकर विज्ञान, गणित और कोडिंग के मामलों में।

नए चैटबॉट का नाम 'Grok' क्यों रखा? 
एलन मस्क ने इस नए चैटबॉट का नाम'Grok' रखने के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने बताया है कि यह शब्द Robert Heinlein की किताब 'Stranger in a Strange Land' से लिया गया है, जिसमें एक कैरेक्टर इसे यूज करता है जो मंगल पर पला-बढ़ा है। मस्क ने कहा कि इसका मतलब है, किसी चीज को पूरी तरह से और गहराई से समझना है। उन्होंने आगे कहा कि 'grok' शब्द गहरी समझ को दर्शाता है, जो Grok AI के लिए बेहद जरूरी है। 

ये भी पढ़े-ः Realme के दो धांसू स्मार्टफोन लॉन्च: अंधेरे में चमकेंगे रियर पैनल, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स; जानें कीमत
 
मात्र 4 महीने में तैय़ार किया डेटा सेंटर
इस डेमो इवेंट के वक्त,  xAI ने भी बताया कि Grok बनाने के लिए उन्होंने अपनी खुद का डेटा सेंटर बनाया। उन्होंने आगे बताया कि "हमें इस चैटबॉट को जल्द से जल्द लॉन्च करना था, इसलिए हमने सिर्फ 4 महीने के अंदर ही खुदका डेटा सेंटर तैयार किया।

आगे कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआत में 100,000 GPUs को चालू करने में उन्हें 122 दिन लगे, जो एक बड़ी मेहनत थी।फिर केवल 92 दिनों में उसकी H100 क्लस्टर कैपिसिटी को दोगुना कर दिया, जो एक बड़ी उपलब्धि थी। इस कंप्यूटिंग पावर का इस्तेमाल करते हुए रोज़ाना इसमें सुधार हो रहा है।

Grok-3 की खासियत और सब्सक्रिप्शन प्लान
Grok-3 का एक और महत्वपूर्ण फीचर है DeepSearch टूल, जो AI-पावर्ड स्मार्ट सर्च इंजन है। यह न केवल सवालों का जवाब देता है, बल्कि अपने उत्तरों के पीछे की सोच और प्रक्रिया भी समझाता है।

Grok-3 अब X पर Premium+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। साथ ही xAI ने नया सब्सक्रिप्शन प्लान SuperGrok भी लॉन्च किया है, जो Grok मोबाइल ऐप और Grok.com वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

Similar News