FiiO SR11 audio streamer launched: FiiO ने बजट सेगमेंट वाला एक नया ऑडियो स्ट्रीमर FiiO SR11 लॉन्च कर दिया है, जो लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में Amazon Music, Spotify और Tidal जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं से ऑडियो स्ट्रीम करने की सुविधा भी मिलने वाली हैं। चलिए अब इस लेटेस्ट डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
FiiO SR11 की खासियत
FiiO SR11 हाई-फ़ाई सिस्टम, एक्टिव स्पीकर या रेडियो से कनेक्ट होने पर स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म से स्ट्रीम कर सकता है। यह गैजेट Roon Ready और Apple AirPlay को सपोर्ट करता है। Roon Ready सपोर्ट का मतलब है कि SR11 ऑफ़लाइन NAS ड्राइव से ऑडियो स्ट्रीम कर सकता है, जबकि AirPlay आपको Apple डिवाइस से वायरलेस तरीके से ऑडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।
SR11 को प्लेबैक को सुविधाजनक तरीके से कंट्रोल करने के लिए टैबलेट, लैपटॉप या फ़ोन से जोड़ा जा सकता है। आप ऑडियो स्ट्रीमर के साथ आने वाले रिमोट कंट्रोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। FiiO SR11 में डुअल-बैंड WiFi चिप है जो स्थिर स्ट्रीमिंग सुनिश्चित करता है। इसमें कनेक्शन के लिए बिल्ट-इन ईथरनेट पोर्ट भी है।
डिवाइस में USB टाइप-C, USB टाइप-A और आउटपुट के लिए एक ऑप्टिकल कोएक्सियल पोर्ट है। गैजेट में एक बिल्ट-इन LCD स्क्रीन है जो नेटवर्क स्टेटस, वॉल्यूम लेवल और ऑपरेटिंग मोड को प्रदर्शित करती है। हालाँकि, मॉडल में WiiM Pro के विपरीत DAC नहीं है। FiiO SR11 की कीमत वर्तमान में $99 ( लगभग 8,259 रुपए) है और इसे सीधे FiiO वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ेः- OnePlus का तोहफा: 27 जून को धमाकेदार डिवाइस के साथ दस्तक देगी Watch 2R; चेक करें फीचर