Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch: क्या आप एक स्मार्टवॉच लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। अमेजन इंडिया की साइड पर इस घड़ी को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। खास बात है कि इस घड़ी में सिम कार्ड का सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतलब आपको इस घड़ी को फोन से कनेक्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए अब आपको इस घड़ी की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारें में डिटेल से बता देते हैं।
Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch के स्पेसिफिकेशन
फायर बोल्ट की यह स्मार्टवॉच 4G VoLTE कॉलिंग के साथ आती है, जिसे आप बिना फोन से कनेक्ट किए भी उपयोग कर सकते हैं। इस स्टाइलिश वॉच से सीधे आप 4G नैनो-सिम नेटवर्क पर सहज वॉयस कॉल का आनंद ले सकेंगे। साथ ही इस घड़ी में बिल्ट-इन GPS सुविधा भी मिलती है। इसमें 2.02 इंच की बड़ी HD डिस्प्ले दी गई है, जिसे 240*296 के पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ जोड़ा गया है।
इतना ही नहीं इस घड़ी में यूजर्स को हेल्थ को ट्रैक करने के लिए कई सारे फीचर्स भी दिए गए है। इनमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट स्पीड, स्टेप्स और स्लीप पैटर्न शामिल है। साथ ही घड़ी में आपको मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए है। इसमें पावर के लिए 400mAh की पावरफुल बैटरी मिलती हैं। साथ ही घड़ी को वाटर प्रूफ बनाने के लिए इसमें IP67 वाटर रेसिस्टेंट फीचर का उपयोग किया गया है। यह वॉच ढेर सारे कलर ऑप्शन के साथ आती हैं। इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज और पिंक कलर शामिल है।
Fire-Boltt 4G Pro Volte Calling Smart Watch की कीमत
फायर बोल्ट की यह स्मार्टवॉच अमेजन इंडिया पर इस समय 85 प्रतिशत की भारी छूट के साथ मिल रही हैं। इस वॉच का ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपए है लेकिन आप इसे छूट के बाद महज 2,999 रुपए में अपना बना सकते हैं। इतना ही नहीं घड़ी को यदि आप HDFC Bank Credit Card से खरीदते हैं तो आपको 1250 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाता है। साथ ही घड़ी को मात्र 145 रुपए की मंथली नो कोस्ट ईएमाई पर खरीदने का भी मौका मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः- iPhone 14 plus: ₹48000 के धांसू एक्सचेंज ऑफर के साथ आईफोन खरीदने का शानदार मौका, चेक करें डिटेल्स