Flipkart Big Billion Days 2024: इन दिनों देशभर में आईफोन 16 खरीदने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि, आईफोन 16 सीरीज की कीमतें ज्यादा होने के कारण कुछ आईफोन लवर्स इसे नहीं खरीद पा रहे हैं। लेकिन अगर आप आईफोन 16 को छोड़कर 20 से 21 हजार रुपए की रेंज में आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए 27 सितंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days 2024) एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। क्योंकि, इस सेल में iPhone 11 मात्र ₹21,999 में मिलेगा। इसके अलावा, अन्य आईफोन मॉडल्स पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। आइए ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
Flipkart Big Billion Days 2024: iPhone 11 पर जबरदस्त ऑफर
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान, iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट मात्र ₹21,999 में उपलब्ध होगा। वहीं, इसका 128GB वैरिएंट ₹24,999 में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि iPhone 11 को 2019 में ₹64,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन iPhone 12 के आने के बाद इसकी कीमतें कम हो गई थी।
एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा
Flipkart इस डील पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जहां आप अपने पुराने फोन को बदलकर iPhone 11 के 64GB वेरिएंट पर ₹21,300 तक और 128GB वेरिएंट पर ₹23,900 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप iPhone 11 को मात्र ₹699 और ₹1,099 के नेट प्रभावी मूल्य पर अपना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Airtel का नया 26 रुपए वाला प्लान, एक दिन के लिए मिलेगा इतने GB डेटा
क्या 2024 में iPhone 11 खरीदना सही होगा?
वैसे तो हम 2024 में 64GB वेरिएंट वाला iPhone 11 को खरीदने की सलाह नहीं दे सकते। कंपनी ने इसे बनाना भी बंद कर दिया है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने अपने स्टॉक में इसे रखा है तो इसकी सेल कर रहा है। यह फोन 2019 में लॉन्च हुआ था, लेकिन Apple अपने iPhones को पांच साल तक अपडेट करता है, ऐसे में iPhone 11 को iOS 18 का अपडेट मिलेगा, जो एक अच्छी बात हो सकती है।
यह भी पढ़ें: महंगे रिचार्ज प्लान की चिंता खत्म; सरकार गली-मोहल्लों में लगाएगी Wi-Fi हॉटस्पॉट, मिलेगा सस्ता Internet
इसके अलावा, iPhone 11 केवल 4G सपोर्ट करता है जबकि अब देश 5G की ओर तेजी से बढ़ चुका है। ऐसे में 5G की बढ़ती जरूरत को देखते हुए, यह फोन अब थोड़ी पुरानी तकनीक माना जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 11 में LCD डिस्प्ले है, जबकि iPhone 12 Mini में OLED डिस्प्ले मिलता है, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।