Flipkart Black Friday Sale: 57% की बंपर छूट के साथ खरीदें धांसू गेमिंग ईयरबड्स; 48 घंटो तक सुन सकेंगे म्यूजिक 

Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में Boult Astra ईयरबड्स को 57% की भारी छूट के साथ लिस्ट किया गया है।;

Update:2024-11-24 16:21 IST
Flipkart Black Friday Sale में Boult Astra earbuds 57% छूट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध है।Flipkart Black Friday Sale: Buy Boult Astra earbuds with a bumper discount of 57%
  • whatsapp icon

Flipkart Black Friday Sale: फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में ढेरों इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप अपने लिए कोई नए ईयरबड्स लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है। ऐसे में हम आपके लिए Boult Astra ईयरबड्स लेकर आए है, जिन्हें सेल से 57 प्रतिशत तक की भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। ये ईयरबड्स टोटल 48 घंटों तक का बैटरी बैकअप प्रदान करते है। 

Boult Astra ईयरबड्स का ऑफर प्राइस 
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Boult Astra ईयरबड्स 57 प्रतिशत की छूट के साथ 1,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इन बड्स का ओरिजनल प्राइस 3,499 रुपए है। साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए बड्स पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। ये बड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते है। 

ये भी पढ़ेः- realme P1 Pro 5G: ₹5000 की भारी छूट के साथ खरीदने का मौका; फ्लिपकार्ट पर मची लूट  

Boult Astra ईयरबड्स के फीचर 
बोल्ट के यह ईयरबड्स क्रिस्टल-क्लियर वॉयस कॉल और कम्युनिकेशन के लिए ज़ेन क्वाड माइक ENC के साथ आते है। बड्स में 5.3 की ब्लूटूथ कनेक्टविटी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इन गेमिंग बड्स को मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर 100 तक का प्लेटाइम पाया जा सकता है, जो टाइप सी पोर्ट के साथ आते है। 

बड्स में गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए 45ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मोड मिलता है। साथ ही यह बड्स सुप्रीम बास के लिए बूमएक्स तकनीक से लैस है। इतना ही नहीं यह बड्स 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज प्रदान करते है। इसके अलावा इन ब़ड्स में, IPX5 वाटर रेसिस्टेंट और वॉयस असिस्टेंट के साथ टच कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। 

Similar News