Flipkart MarQ monitor launched: Flipkart MarQ ने भारतीय यूजर्स के लिए दो नए बजट मॉनीटर को लॉन्च कर दिया है। यह एक गेमिंग मॉनीटर और एक स्टैंडर्ड VA पैनल मॉनीटर है। ये मॉनिटर 180Hz रिफ्रेश रेट और मॉर्डन डिजाइन के साथ आते हैं। खास बात है कि इन मॉनिटर की कीमत मात्र 10 हजार रुपए से भी कम है। यहां हम आपको इन लेटेस्ट डिवाइस के बारें में डिटेल से बता रहे हैं।
Flipkart MarQ मॉनीटर के स्पेसिफिकेशन
गेमिंग मॉनीटर: यह 27-इंच मॉनीटर 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ 250 निट्स IPS पैनल का दावा करता है, जिससे शानदार विजुअल्स मिलते हैं। एंटी-ग्लेयर और एंटी-फ़्लिकर फीचर लंबे गेमिंग सेशन के दौरान आराम को बढ़ाते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में HDMI 2.02 और DP 1.42 पोर्ट शामिल हैं।
VA पैनल मॉनीटर: 27-इंच और 24-इंच VA पैनल मॉनीटर दोनों में 100Hz रिफ्रेश रेट और सिंगल HDMI 1.4 पोर्ट के साथ 250 निट्स डिस्प्ले है। गेमिंग मॉनीटर की तरह, वे एंटी-ग्लेयर और एंटी-फ़्लिकर तकनीक के साथ आते हैं।
Flipkart MarQ मॉनीटर में मिलेगा मॉडर्न डिजाइन
यह दोनों ही मॉनिटर 1 साल की वारंटी और मॉर्डन लुक के लिए बेज़ेल-लेस डिज़ाइन और लचीले उपयोग के लिए माउंटेबल डिज़ाइन के साथ आते हैं। आई प्रोटेक्ट प्लस टेक्नोलॉजी लंबे समय तक देखने के दौरान आँखों के तनाव को कम करने में मदद करती है।
कीमत और उपलब्धता
बैंक ऑफ़र के बाद 27 इंच का फुल एचडी एलईडी बैकलिट आईपीएस पैनल गेमिंग मॉनिटर 9,999 रुपये (लगभग $120 यूएसडी) में सबसे महंगा है। 27 इंच का फुल एचडी एलईडी बैकलिट वीए पैनल मॉनिटर 7,299 रुपये ($87 यूएसडी) और 24 इंच का वर्जन 5,999 रुपये ($72 यूएसडी) में आता है। खास बात है कि आपको इन लेटेस्ट डिवाइस को खरीदने के लिए EMI ऑप्शन और 2,000 रुपये तक की अतिरिक्त बैंक छूट भी मिल रही हैं।
ये भी पढ़ेः- Samsung’s Galaxy Ring: सैमसंग ला रहा डिस्प्ले वाली 2nd जेन रिंग, लीक हुई इमेज; जानें क्या होगा खास