Flipkart Republic Day Sale 2025 announced: अमेजन (Amazon) के बाद वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने भी अपनी साल 2025 की पहली बड़ी सेल Flipkart Republic Day Sale का ऐलान कर दिया है। इस सेल को फ्लिपकार्ट की मोन्यूमेंटल सेल के नाम से जाना जाएगा।
कंपनी का यह इवेंट 13 जनवरी को फ्लिपकार्ट (Flipkart) प्लस मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव रूप से शुरू होगा, जबकि रेग्यूलर ग्राहकों के लिए ये सेल 14 जनवरी से उपलब्ध होगा। हालांकि यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पहले से ही विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी-भरकम डील्स और डिस्काउंट्स का प्रमोशन कर रहा है, जिससे शॉपिंग का माहौल बन गया है। यहां हम इस आगामी सेल के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।
इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट
सेल का एक प्रमुख आकर्षण फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड्स से किए गए लेनदेन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक होगा। खरीदारों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेलीविज़न, टैबलेट्स, स्मार्ट एक्सेसरीज़, होम अप्लायंसेज़, कपड़े और अन्य सामान पर महत्वपूर्ण छूट मिलने की उम्मीद है।
Gizbot ने रिपोर्ट के अनुसार, टॉप मोबाइल ऑफ़र के तहत फ्लिपकार्ट ने कई प्रमुख मोबाइल डील्स की पुष्टि की है। सेल के दौरान, iPhone 16 को ₹63,999 की छूट कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि इसकी वर्तमान रिटेल कीमत ₹74,900 से कम है। वहीं, Samsung Galaxy S24 Plus ₹59,999 में उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ेः- PUBG Mobile Version 3.6 Update: चार नई एलिमेंटल पॉवर्स के साथ आज होगा रिलीज, देखें धांसू फीचर्स
इसके अलावा गूगल, ओप्पो, रियलमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड्स के फ्लैगशिप मॉडल्स पर भी प्रतिस्पर्धी मूल्य कटौती देखने को मिलेगी। इसके अलावा, तकनीकी उत्साही लोगों के लिए Apple iPad (10th Generation) को ₹27,999 में खरीदा जा सकेगा।
सेल में मिलेंगे कई अनूठे प्रमोशन
रिवोल्यूशनरी डील्स: ₹76 की कीमत वाली दैनिक डील्स, जो शाम 6 बजे उपलब्ध होंगी।
रश ऑवर: विशेष डील्स जो रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिससे जल्दी उठने वाले खरीदार सीमित समय के लिए शानदार ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी पढ़े-ः POCO X7 और X7 Pro: भारत में आज होंगे लॉन्च, यूजर्स शाम 5:30 बजे यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम
फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच होगा मुकाबला
फ्लिपकार्ट की इस रिपब्लिक डे इवेंट का मुकाबला अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 से होगा, जो 13 जनवरी से शुरू हो रही है। हालांकि, अमेज़न प्राइम मेंबर्स को 12 जनवरी से पहले की एक्सेस मिलेगी, जिससे उनके ऑफर को एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी। दोनों ई-कॉमर्स दिग्गजों के बीच इस बार शॉपर्स को रिपब्लिक डे सीजन में आकर्षक ऑफ़र मिलने की पूरी संभावना है।