Foldable phones to launch in 2025: अगर आप अगले साल नया फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 2025 में आपको कई विकल्प मिलेंगे। स्मार्टफोन ब्रांड्स 2025 में नए ऑप्शंस और अपग्रेड्स के साथ लॉन्च करेंगे, जिनमें नए फीचर्स, डिज़ाइन और प्रदर्शन शामिल होंगे। कुछ प्रमुख मॉडल्स जिनका आप इंतजार कर सकते हैं, उनमें Galaxy Z Fold 7, OnePlus Open 2 और Motorola Razr 60 सीरीज़ शामिल हैं। हम आपको 2025 में लॉन्च होने वाले सभी फोल्डेबल फोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 and Z Flip 7
सैमसंग अपने अगले जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में है, जो संभवतः Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के नाम से आएंगे। दोनों फोन्स में अपग्रेडेड प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। अफवाहों के अनुसार, सैमसंग इस साल Z फ्लिप 7 को Exynos चिप के साथ लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा, Z फ्लिप फोन का एक किफायती वर्शन भी देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ेः- 1 जनवरी 2025 से बदले जियो के दो पॉपुलर प्लान: ₹19 और ₹29 का रिचार्ज करने से पहले चेक करें नई डिटेल्स

OnePlus Open 2
रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 2025 की पहली तिमाही में Open 2 लॉन्च कर सकता है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग में देरी हो सकती है। यह फोन अपग्रेडेड Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके अलावा, इसमें 5700mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, बिना फोन की मोटाई बढ़ाए।

Google Pixel 10 Pro Fold 
गूगल अपने Pixel 10 Pro Fold को सितंबर या अक्टूबर 2025 में लॉन्च कर सकता है। इसके पूर्ववर्ती Pixel 9 Pro Fold ने कैमरा क्षमता के बजाय स्लिम डिज़ाइन को प्राथमिकता दी थी। Pixel 10 Pro Fold में गूगल का Tensor G5 चिपसेट हो सकता है, जो AI क्षमताओं में सुधार करेगा।

ये भी पढ़ेः- Redmi का न्यू ईयर गिफ्ट: धाकड़ Turbo 4 फोन कल होगा लॉन्च; 6550mAh बैटरी और IP69 रेटिंग के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

लीक्स के अनुसार, डिवाइस में LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। जब यह खुला होगा, तो डिस्प्ले का आकार 8.0 इंच होगा, जबकि मोड़ने पर यह 6.3 इंच हो जाएगा। इसमें 16GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज विकल्प हो सकते हैं।

Motorola Razr 60 
टेक कंपनी मोटोरोला 2025 में अपनी नया फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Razr 60 सीरीज़ को लॉन्च कर सकता है। इन अपकमिंग हैंडसेट में Razr 60 और Razr 60 Ultra शामिल हो सकते हैं। ये डिवाइस Razr 50 सीरीज़ के मुकाबले अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ सकते हैं, जैसे Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 6.9 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, और Ultra वेरिएंट में 4000mAh बैटरी।

Oppo Tri-Fold Phone 
ओप्पो ने अगस्त में एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसमें दो हिंज और बेहद पतले बेज़ल्स के साथ मुख्य डिस्प्ले था। इसमें एक टेक्सचर्ड फॉक्स लेदर बैक और क्रोम बॉर्डर भी हो सकता है। यह डिवाइस ColorOS UI के संशोधित वर्शन के साथ आ सकता है, जिसमें बड़े विजेट्स होंगे।

इन फोल्डेबल फोन्स के लॉन्च से स्मार्टफोन मार्केट में और अधिक इनोवेशन और विकल्प मिलने की उम्मीद है।