Logo
Casio ने अपने नवीनतम फ्लेम इनसाइड कलेक्शन G-SHOCK स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल है। इन घड़ियों में लंबी बैटरी लाइफ और सुपर इल्यूमिनेटर बैकलाइट की भी सुविधा मिलती है।

G-SHOCK Flame Inside Series Watches Launch: Casio ने अपने नवीनतम फ्लेम इनसाइड कलेक्शन G-SHOCK स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल है। इसके प्रत्येक मॉडल का एक अलग डिजाइन है। इन घड़ियों में लंबी बैटरी लाइफ और सुपर इल्यूमिनेटर बैकलाइट की भी सुविधा मिलती है। यहां हम इन लेटेस्ट स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें... 

G-SHOCK सीरीज की स्मार्टवॉच के फीचर
फ्लेम इनसाइड कलेक्शन में दो मुख्य मॉडल GA-100FL और GA-2100FLशामिल हैं। दोनों मॉडल दो रंगों फ्लेम ऑरेंज और फ्लेम ब्लू  में उपलब्ध हैं। फ्लेम ऑरेंज मॉडल में एक वाइब्रेंट ऑरेंज ग्रेडिएंट डायल और एक स्मोकी ब्लैक और ग्रे बैंड है। दूसरी ओर, फ्लेम ब्लू मॉडल एक नीले रंग का ग्रेडिएंट दिखाते हैं, जो उच्च तापमान वाली लौ की गर्मी जैसी परिस्थितियों में भी उपयोग की जा सकती है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Ace 5 सीरीज जल्द होगी लॉन्च: 16GB रैम, 50MP कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर; देखें लीक कीमत-फीचर  

GA-100FL और GA-2100FL मॉडल कई तरह की सुविधाएँ प्रदान करते हैं, जिनमें शॉक रेज़िस्टेंस, वाटर रेज़िस्टेंस, वर्ल्ड टाइम, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म और LED रोशनी शामिल हैं। GA-2100FL मॉडल में लगभग तीन साल की लंबी बैटरी लाइफ और सुपर इल्यूमिनेटर बैकलाइट भी है। इसके अतिरिक्त, Casio ने बेज़ल और बैंड के लिए बायोमास प्लास्टिक का उपयोग करके GA-2100FL मॉडल के डिज़ाइन में स्थिरता को शामिल किया है।

G-SHOCK सीरीज की स्मार्टवॉच की कीमत 
G-SHOCK फ्लेम इनसाइड कलेक्शन वर्तमान में जापान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। GA-100FL मॉडल की कीमत ¥22,000 (लगभग 12,153 रुपए) है, जबकि GA-2100FL मॉडल की कीमत ¥20,900 (लगभग 11,545 रुपए) है। हालांकि कंपनी की ओर से इन वॉच का भारत सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सटीक रिलीज़ तिथि की पुष्टि नहीं की गई है।

5379487