Logo

Garmin Instinct 3 Launched: पॉपुलर ब्रांड ग्रामिन ने अपनी लेटेस्ट Garmin Instinct 3 सीरीज के रग्ड स्मार्टवॉचेज़ भारत में लॉन्च कर दी हैं। इस लाइनअप में Instinct 3 मॉडल और एक Instinct E वेरिएंट शामिल हैं। स्टैंडर्ड Instinct 3 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: एक AMOLED डिस्प्ले के साथ और दूसरा MIP पैनल के साथ, जिसमें सोलर चार्जिंग सपोर्ट है। E वेरिएंट में भी MIP डिस्प्ले है।

ये वॉचेज़ MIL-STD-810 ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और 10ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती हैं। इनमें कंपनी की SatIQ GPS टेक्नोलॉजी दी गई है। इतना ही नहीं इन घड़ियों को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 24 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करने की क्षमता रखती है।  

Garmin Instinct 3 सीरीज की कीमत 
Garmin Instinct E की कीमत भारत में ₹35,990 से शुरू होती है। वहीं, Garmin Instinct 3 वॉच के 45mm सोलर मॉडल के लिए कीमत ₹46,990 है।

वहीं, 45mm और 55mm AMOLED वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः ₹52,999 और ₹58,999 है। Instinct 3 सीरीज के सभी वेरिएंट्स इस समय Garmin इंडिया की वेबसाइट और भारत में चुनिंदा प्रीमियम रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े-ःBest Air Cooler: मेटल या प्लास्टिक बॉडी... प्रचंड गर्मी में कौन-सा कूलर देगा बेस्ट कूलिंग? खरीदने से पहले जानिए

Garmin Instinct 3 सीरीज के फीचर्स
Garmin Instinct 3 सीरीज के स्मार्टवॉचेज़ में मेटल-रीइंफोर्स्ड बेजल्स, फाइबर-रीइंफोर्स्ड पॉलिमर केस, और स्क्रैच-रेसिस्टेंट डिस्प्ले दिए गए हैं। ये MIL-STD-810 मिलिटरी-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और 10ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आती हैं। Instinct E और Instinct 3 Solar वेरिएंट्स में MIP डिस्प्ले है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में 1.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 390x390 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और ऑलवेज-ऑन सपोर्ट है।

Garmin Instinct 3 में एक इनबिल्ट LED फ्लैशलाइट है, जिसमें रेड लाइट और स्ट्रोब मोड्स हैं, जो रात के समय हाइक करने जैसी कम रोशनी वाली परिस्थितियों में यूजर्स की मदद कर सकती है। सभी Instinct 3 सीरीज वॉचेज़ मल्टी-बैंड GPS और SatIQ टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, जो पोज़िशन की सटीकता को बेहतर बनाती है और बैटरी की क्षमता को बनाए रखती है।

इसमें ABC सेंसर्स (एल्टिमीटर, बैरोमीटर, और कम्पास) और TracBack रूटिंग का सपोर्ट है, जो उपयोगकर्ताओं को उनके वर्तमान एक्टिविटी के रिकॉर्डेड GPS ट्रैक के अनुसार वापस मार्गदर्शन करता है। Garmin Instinct 3 सीरीज में Garmin Messenger के लिए दो-तरफ़ा मैसेजिंग और सुरक्षा फीचर्स जैसे LiveTrack, इन्सिडेंट डिटेक्शन, और असिस्टेंस अलर्ट्स का भी सपोर्ट है।

ये भी पढ़े-ः Garmin Vivoactive 6 स्मार्टवॉच लॉन्च: 11 दिन तक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगा स्मार्ट वेक अलार्म, जानें कीमत

हेल्थ फीचर्स 
यह स्मार्टवॉच हेल्थ और वेलनेस फीचर्स से भी लैस हैं, जैसे हार्ट रेट ट्रैकिंग, Pulse Ox सेंसोर, स्लीप इंसाइट्स, HRV (हार्ट रेट वैरिएबिलिटी) स्टेटस, स्ट्रेस ट्रैकिंग, मेंस्ट्रुअल हेल्थ ट्रैकिंग और प्रेग्नेंसी इंसाइट्स। ये Garmin Coach फीचर के साथ संगत हैं और इसमें हाइकिंग, रनिंग, स्विमिंग, साइक्लिंग, स्कीइंग, गोल्फ, HIIT (हाई-इंटेन्सिटी इंटरवल ट्रेनिंग), स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, पिलेट्स और अन्य वर्कआउट मोड्स पहले से प्रीलोडेड हैं।

24 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ 
कंपनी का दावा है कि Garmin Instinct 3 Solar वेरिएंट सोलर चार्जिंग पर Garmin Instinct 2 Solar वेरिएंट के मुकाबले GPS मोड में बैटरी जीवन में पांच गुना अधिक समय देता है। Instinct 3 AMOLED का बैटरी जीवन एक बार चार्ज करने पर 24 दिन तक रहता है, जबकि सोलर मॉडल इष्टतम धूप के तहत असीमित उपयोग समय प्रदान करता है। Instinct E ऑप्शन में 14 दिन तक बैटरी जीवन होने का दावा किया गया है। Instinct E और Instinct 3 Solar में 64MB स्टोरेज है, जबकि Instinct 3 AMOLED में 4GB स्टोरेज है।