Motorola Razr 50 Ultra Price Drop: अगर आप बेहतरीन कीमत पर प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Motorola Razr 50 Ultra आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। दरअसल अमेजन की साइट पर मोटो के इस फोल्डेबल फोन को ताबड़तोड़ छूट के साथ लिस्ट किया गया है। सेल में इस फोन को सभी डिस्काउइंट के बाद महज 54,299 रुपए में खऱीदा जा सकता है।
मोटोरोला के फ्लैगशिप फोल्डेबल को इतनी कम कीमत पर खरीदने का यह एक सुनहरा अवसर है, जो फिर कभी मिलना मुश्किल है। इतना ही नहीं इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए मोटो रेजर 50 अल्ट्रा की खरीद के साथ आपको मोटो बड्स+ की एक जोड़ी भी मुफ्त मिलेगी। इतनी कम कीमत और मुफ्त मोटो बड्स+ के साथ यह ऑफर विचार करने लायक है। इसलिए बिना देरी किए फटाफट इस फोन का ऑफर प्राइस औऱ फीचर्स को भी जान लें। आइए जानें...
Motorola Razr 50 Ultra अमेज़न डील में क्या है खास?
मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को इस साल की शुरुआत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, यह फोन Amazon पर 89,999 रुपये में लिस्टेड है। साथ ही, आप चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ 10,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। इसके अलावा, Amazon पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 25,700 रुपये तक की छूट दे रहा है।
ये भी पढ़ेः- Redmi Note 14 भारत में दिसंबर में होगा लॉन्च: 200MP कैमरा के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास; देखें फीचर्स
बताए गए बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर, आप Razr 50 Ultra को 54,299 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। जैसा कि मैंने पहले बताया, आपको Razr 50 Ultra की खरीद पर Moto Buds+ भी मुफ्त मिलेगा। इन बड्स की कीमत 9,999 रुपए है, जिन्हें आप फोन की खरीद के साथ बिल्कुल मुफ्त में पा सकते हैं।
Motorola Razr 50 Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Motorola Razr 50 Ultra में 4 इंच का LTPO AMOLED आउटर डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1272 x 1080 पिक्सल है। यह डॉल्बी विजन, HDR10+, 10-बिट कलर और 165Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले में 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का इनर डिस्प्ले है। इसके अलावा, Razr 50 Ultra में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है।
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, Razr 50 Ultra में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफ़ोटो सेंसर है। आखिर में, Razr 50 Ultra में 4000mAh की बैटरी है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।