Logo
Google Android Policy: Google ने डिवाइस पर Android ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं। यह बदलाव स्मार्टफ़ोन और टैबलेट दोनों पर लागू होता है।

Google Android Smartphone policy: Google ने Android यूज़र्स और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब Android डिवाइसेज़ को Google की सर्विसेज- जैसे Google Play Store और बाकी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स, के साथ लॉन्च करने के लिए कुछ नई हार्डवेयर शर्तें पूरी करनी होंगी। Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने Android 15 से शुरू होने वाले स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए न्यूनतम RAM और स्टोरेज की लिमिट को बढ़ा दिया है।

इस बदलाव का सबसे बड़ा असर बजट और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स पर पड़ेगा, जो अब पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल हार्डवेयर के साथ ही गूगल मोबाइल सर्विसेज (GMS) सर्टिफिकेशन पा सकेंगे। इसका उद्देश्य बजट एंड्रॉयड फोन्स के प्रदर्शन को बेहतर बनाना है, जो अक्सर कम स्टोरेज और धीमे परफॉर्मेंस से जूझते हैं। 

स्टोरेज की न्यूनतम सीमा अब 32GB
Android 15 के बाद से, Google Mobile Services (GMS) सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन्स में कम से कम 32GB इंटरनल स्टोरेज जरूरी होगा। साथ ही, इस स्टोरेज का 75% हिस्सा डेटा पार्टीशन के लिए आरक्षित होना चाहिए, जिसमें यूज़र की ऐप्स, डेटा और प्री-इंस्टॉल्ड सिस्टम ऐप्स शामिल होते हैं। पहले, Android 13 में यह न्यूनतम सीमा 16GB थी।

जिन डिवाइसेज़ में इससे कम स्टोरेज है, वे केवल Android का ओपन-सोर्स वर्ज़न (AOSP) चला सकेंगे लेकिन Google Play Store जैसे प्रॉपर्टिएटरी (proprietary) ऐप्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

RAM पॉलिसी में भी बदलाव
अब Android 15 चलाने के लिए स्मार्टफोन में कम से कम 4GB रैम होनी चाहिए। इससे पहले, न्यूनतम रैम 2GB थी। वहीं जिन फोन में 2GB से कम RAM है, उन्हें अब भी Google की सर्विसेज़ (जैसे Play Store) नहीं मिलेंगी।

Android 15 के अन्य नए नियम
इसके अलावा भी गूगल ने Android 15 के लिए अन्य नियमों में भी बदलाव किया है। इसके तहत, अब फोन में इमरजेंसी कॉल के समय कॉन्टैक्ट शेयरिंग की सुविधा अनिवार्य होगी। साथ ही, Vulkan 1.3 ग्राफिक्स API का सपोर्ट ज़रूरी होगा, जिससे गेमिंग और ग्राफिक्स बेहतर होंगे। इसके अलावा, ANGLE लाइब्रेरी सपोर्ट भी अनिवार्य होगा, जो OpenGL ES को Vulkan में कन्वर्ट करता है। बता दें, यह बदलाव स्मार्टफ़ोन और टैबलेट दोनों पर लागू होता है। 

CH Govt mp Ad
5379487