Pixel 9 के लॉन्च होते ही Google Pixel 8 की कीमत धड़ाम, Pixel 8 Pro, Pixel 8a और Pixel 7a के भी गिरे दाम

Google Pixel 9 Series की लॉन्च के साथ ही, पुराने Pixel मॉडल्स- Google Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 8a और Pixel 7a की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। चेक करें नई कीमतें...;

Update: 2024-08-14 10:32 GMT
Google Pixel 8 series
Google Pixel 8 series और Pixel 7a की कीमत हुई कम!
  • whatsapp icon

Google के नए Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही, पुराने Pixel मॉडल्स की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है। Pixel 8, जो अपने लॉन्च के समय से ही प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के लिए चर्चा में था, अब किफायती दामों पर उपलब्ध हो गया है। Pixel 9 की एडवांस तकनीक और नए फीचर्स ने ग्राहकों को आकर्षित किया है, जिससे Pixel 8 की कीमतें कम हो गई हैं।

इन पिक्सल फोन की कीमतें भी हुईं कम
केवल Pixel 8 ही नहीं, बल्कि Pixel 8 Pro, Pixel 8a, और Pixel 7a के दामों में भी कंपनी ने भारी कटौती की है। यह उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है, जो प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे थे, लेकिन बजट की वजह से रुके हुए थे। अब ये मॉडल्स पहले से कहीं अधिक सस्ते दामों पर उपलब्ध हो गए हैं। नीचे सभी मॉडल्स की नई कीमतें दी गई हैं।

Google Pixel 8 Series और Pixel 7a की कीमत में भारी कटौती

Pixel 8 Pro: 7 हजार रुपए की कटौती
कंपनी ने पिक्सल 8 प्रो के 128GB वेरिएंट की कीमत में 7 हजार रुपए की कटौती की है, जिससे इसकी प्राइस घटकर MRP ₹99,999 हो गई है। जबकि, इसकी पुरानी एमआरपी ₹1,06,999 थी। इसी तरह इसके 256GB वेरिएंट के दाम घटकर MRP ₹1,06,999 हो गई, जो पहले MRP ₹1,13,999 थी। यानी पूरे ₹7000 की कटौती।

Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Pixel 8: 5 हजार तक कम हुई कीमत
पिक्सल 8 के 128GB वेरिएंट की Old MRP: ₹75,999 थी, जो अब ₹4000 की कटौती के बाद MRP: ₹71,999 हो गई। दूसरी तरफ, पिक्सल 8 के 256GB वेरिएंट की कीमत में ₹5000 की कटौती हुई है। अब इसकी नई MRP: ₹77,999 हो गई है।

Pixel 8a: 3 हजार रुपए कम हुई कीमत
इसके 128GB वेरिएंट की पुरानी कीमत MRP ₹52,999 रुपए, जो अब 3 हजार रुपए की कटौती के बाद MRP: ₹49,999 हो गई। दूसरी ओर, इसके 256GB वेरिएंट के दाम में 3 हजार रुपए घटकर ₹56,999 हो गई, जो पहले MRP: ₹59,999 थी।

Google Pixel 9 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें।

Pixel 7a की नई कीमत
गूगल पिक्सल 7a का 128GB वेरिएंट 2 हजार रुपए सस्ता होकर MRP: ₹41,999 में उपलब्ध है, जो पहले MRP: ₹43,999 थी।

Pixel 9 की एंट्री ने स्मार्टफोन मार्केट में नई हलचल पैदा कर दी है, और पुराने मॉडलों पर इस प्रभाव से उपभोक्ताओं को बड़े फायदे मिल सकते हैं। अगर आप भी एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह समय आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

Similar News