Google Pixel 9 Pro Fold Goes on Sale In India: गूगल ने हाल ही में अपने Pixel 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold जैसे फोन्स शामिल हैं। Pixel 9 Pro Fold, कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है। ब्रांड ने Pixel Fold को भारत में लॉन्च नहीं किया है। लेकिन अब, Pixel 9 Pro Fold की बिक्री भारत में बुधवार, 4 सितंबर से शुरू हो गई है। यह मुड़ने वाला स्मार्टफोन Flipkart पर आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध है। यहां जानिए इस फोन के बारे में सभी जरूरी जानकारी।

Google Pixel 9 Pro Fold के ऑफर्स और कीमत
Pixel 9 Pro Fold की बिक्री आज (4 सितंबर) से दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹1,72,999 रखी है। यह सिर्फ Obsidian कलर में Flipkart पर उपलब्ध है।

हालांकि, कंपनी पहली सेल में ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों को ₹10,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर ₹13,500 की अतिरिक्त छूट का भी लाभ उठाया जा सकता है। यानी आप पूरे 23 हजार रुपए की छूट के बाद Pixel 9 Pro Fold फोन को ₹1,49,499 में अपना बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: SAMSUNG का Galaxy A14 5G फोन हुआ ₹6500 सस्ता, Flipkart से जल्द खरीदें

Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन्स
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में 8-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 2K (2152×2076) रेजोल्यूशन, 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR और 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 24-बिट कलर सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा, इसमें 6.3-इंच का OLED कवर स्क्रीन भी है, जिसमें FHD+ (2424×1080) रेजोल्यूशन, 60-120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR, 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 24-बिट कलर सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Vivo T3 Pro 5G पर मिल रही पूरे 3000 रुपए की छूट, देखें कीमत-फीचर

गूगल का यह फोल्डेबल फोन Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है, जो Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने वाला 4,650mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे की बात करें, तो Google Pixel 9 Pro Fold में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 10.8MP का टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है, जो 5x ऑप्टिकल और 20x सुपर-रेजोल्यूशन जूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें कवर डिस्प्ले पर 10MP का फ्रंट कैमरा और मेन डिस्प्ले पर भी 10MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप बेहतरीन सेल्फी ले सकते हैं।