Google Pixel 9 Pro Launch Price In India: गूगल ने भारत में Pixel 9 सीरीज में नया Pixel 9 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नया डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इससे पहले कंपनी ने इस लाइनअप में Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को पेश किया था। आइए नए Pixel 9 Pro फोन की कीमत और खासियतों के बारे में जानते हैं।

Google Pixel 9 Pro की कीमत और उपलब्धता
Pixel 9 Pro को पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज, हेज और ओब्सीडियन जैसे कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही इसकी कीमत 16GB + 256GB मॉडल के लिए 1,09,999 रुपए रखी गई है। यह Flipkart से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। साथ ही ग्राहक इसे देश भर के 15 शहरों में 150 से अधिक क्रोमा और रिलायंस रिटेल आउटलेट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

लॉन्च ऑफर
कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों को 10,000 रुपए की छूट दे रही है। साथ ही आप इस फोन को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी इस फोन के साथ Pixel Buds Pro को महज 7999 रुपए में दे रही है।

Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.3-इंच का (1280 x 2856 पिक्सल) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1-120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से भी लैस आता है। Google Pixel 9 Pro टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा सेटअप
Pixel 9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50 MP का वाइड कैमरा, मैक्रो फोकस के साथ 48 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा  और एक 48 MP 5x टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं, इसमें ƒ/2.2 aperture वाला 42 MP Dual PD सेल्फी कैमरा है, जो ऑटो फोकस के साथ आता है।

यह पावरफुल स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है और कंपनी ने इसे 7 साल का OS, सिक्योरिटी और फीचर ड्रॉप अपडेट देने का वादा किया है। डुअल सिम (नैनो + eSIM) सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 21W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य खासियतों में, Google Pixel 9 Pro में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, टेम्परेचर सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और डस्ट और वाटर रेजिस्टें के लिए IP68 रेटिंग है। इसके अलावा, इसमें 5G SA/NA, 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11be (2.4/5 GHz), ब्लूटूथ 5.3 LE, GPS, USB टाइप C 3.2, एनएफसी जैसे कनेक्टविटी ऑप्शन्स हैं। डिवाइस का डायमेंशन 152.8x 72x 8.5mm और वजन 199 ग्राम है।