Logo
Google Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने जा रहा है। इसके फीचर्स, कीमत और डिजाइन के बारे में जानें

Google Pixel 9 Pro Launch Date In India: गूगल अपने आगामी Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में इस फोन को 17 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रहा है। गूगल ने अगस्त में Pixel 9 सीरीज को ग्लोबली पेश किया था, जिसमें Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL शामिल थे। लेकिन Pixel 9 Pro को लॉन्च नहीं किया गया था। हालांकि, अब यह डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाला है।

Google Pixel 9 Pro का डिजाइन और कीमत
Pixel 9 Pro का डिजाइन Pixel 9 Pro XL के समान ही है, लेकिन डिस्प्ले और बैटरी साइज थोड़ा छोटा है। यह चार कलर ऑप्शन- Porcelain, Rose Quartz, Haze और Obsidian में उपलब्ध होगा। इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 1,09,999 रुपए रखी गई है।

Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन
Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह Google Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 21W की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Honor Magic 7 सीरीज 23 अक्टूबर को होगी लॉन्च; चेक करें डिटेल 

कैमरे की बात करें, तो Google Pixel 9 Pro के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 42MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

इसके अलावा, यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है। यह ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें एक नैनो सिम और एक eSIM स्लॉट है।

jindal steel jindal logo
5379487