Google Pixel 9a भारत में सेल शुरू: 3 हजार की छूट के साथ खरीदें 48MP कैमरे वाला प्रीमियम फोन, चेक करें ऑफर 

Google Pixel 9 gets massive discount of ₹10,750 in Flipkart sale
X
फ्लिपकार्ट पूरे ₹10,750 की तगड़ी छूट पर मिल रहा Google Pixel 9 फोन।
Google Pixel 9a: गूगल का न्यूली लॉन्च Pixel 9a फोन अब भारत में खरीद के लिए उपलब्ध है। पहली सेल में फोन पर पूरे 3 हजार तक की छूट मिल रही हैं।

Google Pixel 9a Sale Start: Google का नया हैंडसेट Pixel 9a अब भारत में खरीदन के लिए उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Flipkart, Croma और Reliance Digital जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा है। खास बात है कि पहली सेल के तहत स्मार्टफोन पर 3 हजार रुपए तक की बढ़िया छूट मिल रही हैं।

फोन में 7 साल तक सुरक्षा अपडेट मिलेंगे, जिससे यह हैंडसेट लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के बढ़िया परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। कंपनी का दावा है कि Pixel 9a पर 30 घंटे से ज़्यादा बैटरी बैकअप दे सकता है। आइए अब इस आगामी फोन के फीचर्स और ऑफर प्राइस के बारें में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढे़-ः OnePlus ला रहा 150W का दमदार पावर बैंक: SmartPhone समेत लैपटॉप और ड्रोन भी मिनटों में होगा चार्ज, जानें खासियत

Google Pixel 9a: कीमत और लॉन्च ऑफर
Google Pixel 9a की कीमत सिंगल 256GB वर्शन के लिए 49,999 रुपए है और यह Flipkart ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। साथ ही, HDFC बैंक, IDFC बैंक और बजाज फिनसर्व सहित चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंसिंग पार्टनर्स के साथ 3,000 रुपए का सीमित अवधि का कैशबैक और 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है। Flipkart एक्सचेंज पर 2000 रुपए तक की छूट भी दे रहा है।

ये भी पढ़े-ः Vivo X200 Ultra: 21 अप्रैल को Zeiss ब्रांडेड AI कैमरा के साथ होगा लॉन्च, जानिए क्या है खास

Google Pixel 9a फीचर्स
Pixel 9a में 6.3 इंच का Actua डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 से 120 Hz के बीच है। pOLED स्क्रीन 2,700 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 द्वारा प्रोटेक्टेड किया जा रहा है।

Google ने Pixel 9a में 5,100 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो 45W एडॉप्टर के लिए उपयुक्त है और वायरलेस Qi-सर्टिफाइड चार्जिंग के लिए प्रमाणित है। Google ने Pixel 9a पर 30 घंटे से ज़्यादा बैटरी बैकअप का दावा किया है। Google Pixel 9a, Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold में पाए जाने वाले Tensor G4 प्रोसेसर पर चलता है।

Google Pixel 9a को 7th जेनरेशन के OS और 7 साल का सुरक्षा अपडेट देगा। यह Android 15 पर चलेगा। यह धूल और पानी के लिए IP68 रेटेड है। Pixel 9a में OIS और EIS के साथ 48MP का मुख्य कैमरा और 13 MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसमें सेल्फी के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा है। कैमरा नाइट साइट, मैक्रो, 8x तक का सुपर रेज, एस्ट्रोफोटोग्राफ़ी, पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story