Logo
Pixel 9a vs iPhone 16e: गूगल का Pixel 9a स्मार्टफोन मिड रेंज में लॉन्च हो गया है। यह सस्ता फोन सीधे Apple iPhone 16e से मुकाबला करता है। यहां हम इन दोनों का कंपैरिजन लेकर आएं है।

Pixel 9a vs iPhone 16e Comparison: गूगल ने बुधवार (19 March) को मिड रेंज ‘a’ सीरीज़ का नया किफायती फोन Google Pixel 9a लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को हाई- लेवल फीचर्स को किफायती कीमत पैकेज में पेश करने के लिए डिजाइन किया है। इसे भारतीय बाजार में 49,999 रुपए की कीमत पर उतारा गया है, जो Google के कस्टम-बिल्ट चौथी पीढ़ी के Tensor G4 प्रोसेसर से लैस है।

कंपनी ने अपने इस सस्ते और पावरफुल फोन के साथ Apple के नए iPhone 16e को सीधे कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। जहां एक ओर iPhone 16e को Apple का किफायती स्मार्टफोन माना जा रहा है, वहीं गूगल ने अपने Pixel 9a को आकर्षक कीमत में पेश कर भारतीय बाजार में एक नई प्रतिस्पर्धा का माहौल बना दिया है। iPhone 16e की कीमत Rs 59,900 से शुरू होती है। हालांकि iPhone 16e की कीमत Pixel 9a से Rs 10,000 ज्यादा है, क्या इसका मतलब है कि Pixel 9a बेहतर डील है? आइए हम प्रमुख स्पेस और फीचर्स की तुलना करके पता करते हैं।

ये भी पढ़े-ः Google ने चली बड़ी चाल: Pixel 9a के आते ही सस्ता हुआ Pixel 8a! 17 हजार की छूट पर खरीदें 64MP कैमरा फोन

Pixel 9a Price vs iPhone 16e Price: दोनों फोन में 10 हजार का अंतर 
Google Pixel 9a का बेस वेरिएंट 256GB में आता है और इसकी कीमत Rs 49,999 है। वहीं, iPhone 16e तीन कॉन्फ़िगरेशन में आता है:

  1. 128GB वेरिएंट: Rs 59,900
  2. 256GB वेरिएंट: Rs 69,900
  3. 512GB वेरिएंट: Rs 89,900

Apple का बजट iPhone, Google के Pixel 9a से ज्यादा महंगा है, लेकिन Pixel 9a स्टोरेज के विकल्प में सीमित है, जबकि iPhone 16e में अधिक स्टोरेज विकल्प हैं।

Pixel 9a vs iPhone 16e: प्रोसेसर
Google Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिपसेट है, जो Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ आता है। यह वही प्रोसेसर है जो Pixel 9 सीरीज के फ्लैगशिप वेरिएंट्स में भी है। सॉफ़्टवेयर के मामले में, Pixel 9a में Android का लेटेस्ट वर्शन है और इसमें Google के AI-ड्रिवन फीचर्स, जैसे Gemini AI और Google Assistant, दिए गए हैं।

वहीं, iPhone 16e में A18 चिप है, जिसमें 6-कोर CPU और 4-कोर GPU है। यह चिप 16-कोर Neural Engine से लैस है, जो मशीन लर्निंग कार्यों को ज्यादा प्रभावी ढंग से संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। Apple का दावा है कि यह Neural Engine AI मॉडल्स को A13 की तुलना में छह गुना तेज़ प्रोसेस कर सकता है। iPhone 16e में Apple Intelligence भी है, जिसमें Genmoji, Writing Tools, और ChatGPT के साथ इंटीग्रेशन जैसी AI-ड्रिवन सुविधाएं हैं।

ये भी पढ़े-ः गूगल ने Apple की बढ़ाई टेंशन: भारत में लॉन्च किया सस्ता Pixel 9a फोन, क्या iPhone 16e के आगे टिक पाएगा?

Pixel 9a vs iPhone 16e: बैटरी और चार्जिंग
Apple ने बैटरी साइज का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि iPhone 16e में सभी 6.1-इंच iPhones से बड़ी बैटरी है, और C1 मोडेम की वजह से इसकी बैटरी लाइफ भी iPhone 16 से बेहतर है। iPhone 16e में 20W चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन एडाप्टर अलग से खरीदना होगा। Google Pixel 9a में 5,100mAh बैटरी है, जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Pixel 9a vs iPhone 16e: कैमरा
Google Pixel 9a में एक 48-मेगापिक्सल मुख्य सेंसर है, जो Google के AI-ड्रिवन कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी और विविधता पर जोर देता है। इसके अलावा इसमें एक 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और Macro Focus सपोर्ट है, जिससे छोटे विषयों की भी विस्तृत तस्वीरें ली जा सकती हैं। Google की AI-पावर्ड टूल्स जैसे Add Me, Best Take, Magic Editor, और Magic Eraser भी शामिल हैं।

वहीं, iPhone 16e में एक 48-मेगापिक्सल Fusion कैमरा है, जो वाइड-एंगल और टेलीफोटो दोनों के रूप में काम करता है। इसमें 12-मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो जूम लेंस है, जो उच्च-गुणवत्ता वाली क्लोज-अप तस्वीरें लेने में सक्षम है। iPhone का कैमरा सिस्टम विशेष रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मजबूत है, जिसमें 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है, जिससे प्रोफेशनल-ग्रेड वीडियो क्वालिटी मिलती है।

Pixel 9a vs iPhone 16e: डिस्प्ले और डिजाइन
iPhone 16e में 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Apple का ध्यान यहां पर प्रभावशीलता पर है, न कि हाई रिफ्रेश रेट पर।

Google Pixel 9a में 6.3-इंच Actua pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, जो बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी के लिए बढ़िया है। डिजाइन की बात करें तो, Pixel 9a में हल्के सुधार हुए हैं, जबकि iPhone 16e का डिज़ाइन पुराने iPhone 14 की तरह दिखता है, जिसमें चौड़ी नॉच और एक सिंगल रियर कैमरा है।

Pixel 9a vs iPhone 16e: कौन-सा फोन खरीदना होगा फायदेमंद? 
गूगल और एप्पल दोनों ही फोन विभिन्न यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। नए Google Pixel 9a में बेहतर बैटरी, स्टोरेज, और AI-ड्रिवन कैमरा टूल्स हैं, जबकि iPhone 16e में मजबूत प्रोसेसिंग पावर, बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग, और OLED डिस्प्ले है। यदि आप Android यूजर हैं और किफायती कीमत पर ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं, तो Pixel 9a बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, iPhone यूजर या Apple के इकोसिस्टम में रहना पसंद करने वालों के लिए iPhone 16e एक शानदार विकल्प है, हालांकि यह थोड़ा महंगा है। 

jindal steel jindal logo
5379487