Google Pixel Watch 3: लॉन्चिंग से पहले कीमत, कलर, डिजाइन की डिटेल हुई लीक; चेक करें फीचर
- Google Pixel Watch 3 जल्द होगी लॉन्च।
- Google Pixel Watch 3 जल्द होगी लॉन्च।
Google Pixel Watch 3: गूगल मार्केट में अपने धमाकेदार डिवाइसेज के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है। इनमें Pixel Watch 3 और Pixel 9 सीरीज के दो धांसू स्मार्टफोन शामिल है। उम्मीद है कि ब्रांड इन डिवाइस को जल्द ही ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर सकता है। पिछले कई समय से गूगल की नेक्स्ट जनरेशन वॉच Pixel Watch 3 को लेकर कई ऑनलाइन लीक सामने आ चुके हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रांड इस लेटेस्ट वॉच को 13 अगस्त को होने वाले इवेंट Made by google में पेश कर सकता है। हालांकि गूगल की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन डिवाइस की लॉन्चिंग से पहले ही कीमत और मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
Google Pixel Watch 3 की कीमत सामने आई
पिक्सल वॉच 3 के 41mm और 45mm साइज़ में आने की अफवाह है। वॉच के पहले वेरिएंट को को स्टैंडर्ड कहा जाएगा जबकि दूसरे को XL कहा जा सकता है। दोनों को WiFi और 4G LTE वर्शन में पेश किए जाने की उम्मीद है। वाईफाई कनेक्टिविटी वाली पिक्सल वॉच 3 41mm की कीमत कथित तौर पर €399 (लगभग 36,500 रुपए) होगी, जबकि 4G LTE वर्जन की कीमत €499 ( लगभग 45,433 रुपए) होगी।
वाईफाई कनेक्टिविटी वाली पिक्सल वॉच 3 45mm (XL) मॉडल €449 (लगभग 40,879 रुपए) में उपलब्ध होगी, जबकि 4G LTE वेरिएंट की कीमत €549 (लगभग 49,991 रुपए) होगी। अगर आप दोनों मॉडल के वाईफाई और LTE वर्जन की कीमतों की तुलना करें तो कीमत में €50 (लगभग 4,552 रुपए) का अंतर है।
Google Pixel Watch 3 के स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि पिक्सल वॉच 3 41 और 45mm मॉडल ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और हेज़ल रंगों में आएंगे। पहले वाले को एक अतिरिक्त पिंक शेड में भी पेश किया जाएगा।
ऊपर बताई गई लीक हुई कीमत के अनुसार, Pixel Watch 3 WiFi और LTE वर्शन, Watch 2 के समान मॉडल की तुलना में क्रमशः €50 (लगभग 4,552 रुपए) और €100 (9,102 रुपए) महंगे होंगे। यह अपकमिंग वॉच हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy Watch 7 WiFi मॉडल की तुलना में अधिक महंगी है, जिसकी कीमत €319 (लगभग 29,037 रुपए) है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS