Google Chrome New update: Google ने iPhones और iPads पर Chrome यूजर्स के लिए चार नई रोमांचक सर्विस शुरू की हैं। इसका उद्देश्य ब्राउज़िंग को आसान और अधिक कुशल बनाना है। ये नए अपडेट फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस और प्रोडक्टिवी को बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए है। अपडेट में Google लेंस के साथ इंटीग्रेशन, वन-टैप एड्रेस नेविगेशन, बेहतर स्टोरेज मैनेजमेंट और स्मार्ट शॉपिंग टूल्स की सुविधा शामिल है। यहां हम इन लेटेस्ट फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे है। आइए जानें...
इमेज और टेक्स्ट सर्च के लिए Google Lens की सुविधा
iPhone यूजर्स अब सीधे Chrome के अंदर Google लेंस का उपयोग कर सकते है, जिससे यूजर्स एक साथ फोटो और टेक्स्ट दोनों को सर्च कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए अब यूजर्स किसी भी फोटो के बारें में डिटेल से जान सकते हैं।
ये भी पढे़ः- BSNL D2D सर्विस शुरू: बिना नेटवर्क के कर सकेंगे कॉल, SoS मैसेज और UPI पेमेंट
जैसे यदि किसी फोटो में दिख रहे उसके कपड़े या फूटवियर तक के बारें में आपको जानना है, तो आप इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए बस Google के सर्च बार में जाकर कैमरा आइकन पर टैप करें और आप जिस भी फोटो के बारें में डिटेल चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। फिर आपको उस फोटो की सारी डिटेल्स मिल जाएंगी।
बेहतर स्टोरेज मैनेजमेंट
अब iPhone या iPad में यूजर्स को स्टोरेज फुल होने की समस्या नहीं होगी। क्योंकि Chrome अब आपको डाउनलोड की गई फ़ाइलों और फोटो को सीधे Google Drive और Google फ़ोटो में सेव करने की अनुमति देता है। अगर आप ड्राइव में कोई फ़ाइल सेव करना चाहते हैं, तो सेव करते समय Google Drive ऑप्शन चुनें। ये डाउनलोड फ़ाइलें ऑटोमेटिकली ड्राइव में "Saved from Chrome" फोल्डर में ऑर्गनाइज हो जाती हैत, जिससे आपके डिवाइस की स्टोरेज खाली रहेगी।
बेहतर डील के लिए शॉपिंग इनसाइट्स
अमेरिकी यूजर्स को जल्द ही शॉपिंग इनसाइट्स तक एक्सेस मिलेगा, जो ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सबसे अच्छी डील सर्च करने में आपकी मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। Chrome जब भी किसी प्रोडक्ट पर अच्छी डील की आपको जानकारी देगा, तब आपको एड्रेस बार में "Good Deal Now" का नोटिफिकेशन दिखाई देगा। इस पर टैप करके आप प्राइस हिस्ट्री, प्राइस ट्रैकिंग और अन्य खरीदारी ऑप्शन के बारें में डिटेल से जान सकेंगे। Google आने वाले महीनों में जल्द ही इस सुविधा को और अधिक क्षेत्रों में शुरू करने की योजना बना रहा है।
One-tap address navigation
Chrome से एड्रेस नेविगेट करना अब और भी आसान हो गया है। जब आप किसी वेबसाइट पर कोई पता देखते हैं, तो अब आप Google मैप्स पर स्विच किए बिना, सीधे Chrome में उस स्थान का मिनी-मैप देखने के लिए अंडरलाइन किए गए पते पर टैप कर सकते हैं। यह सुविधा धीरे-धीरे शुरू की जा रही है और आने वाले महीनों में दुनिया भर में उपलब्ध होगी।