Logo
Hisense 2024 smart TV series launched: Hisense ने भारतीय मार्केट में अपनी 2024 की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। ये टीवी डॉल्बी विजन और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आती है।

Hisense 2024 smart TV series launched: Hisense ने भारत में स्मार्ट टीवी की एक नई रेंज पेश की है। इसमें Hisense Q7N QLED TV, U7N Mini LED TV, U6N Pro Mini LED TV, और E68N 4K TV शामिल है। ये टीवी डॉल्बी विजन और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आती है। यहां हम इन लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। 

Hisense Q7N QLED TV के स्पेसिफिकेशन 
Q7N QLED TV प्रीमियम मनोरंजन के लिए बनाया गया है। यह IMAX सर्टिफिकेशन, बेज़ल-लेस डिज़ाइन और 55 से 100 इंच के साइज़ के साथ आता है। यह 4K रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, क्वांटम डॉट तकनीक और डॉल्बी विज़न प्रदान करता है। ऑडियो सिस्टम में डॉल्बी एटमॉस और DTS X के साथ 61W स्पीकर शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 HDMI 2.1 पोर्ट, बिल्ट-इन एलेक्सा और स्क्रीन शेयरिंग और एयरप्ले 2 के लिए सपोर्ट शामिल हैं।

Hisense U7N मिनी LED TV के स्पेसिफिकेशन 
U7N मिनी LED TV सटीक लाइटिंग कंट्रोल के लिए मिनी LED तकनीक के साथ पिक्चर क्वालिटी पर फोकस करता है। यह टीवी 55 और 65 इंच में उपलब्ध है। इस टीवी में 240Hz रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन मिलता है। ऑडियो सिस्टम में डॉल्बी एटमॉस के साथ 49W स्पीकर शामिल हैं। यह मॉडल प्रीमियम रिमोट कंट्रोल के साथ भी आता है।

Hisense U6N Pro मिनी LED TV के स्पेसिफिकेशन 
U6N Pro सुविधाओं और किफ़ायतीपन का संतुलन प्रदान करता है। इसमें क्लीयर विजुअल के लिए मिनी LED और फुल ऐरे लोकल डिमिंग शामिल हैं। 55 और 65 इंच में उपलब्ध है। इसमें 4K रिज़ॉल्यूशन, क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और डॉल्बी विजन शामिल हैं। ऑडियो सिस्टम में डॉल्बी एटमॉस के साथ 20W स्पीकर शामिल हैं।

Hisense E68N 4K TV के स्पेसिफिकेशन 
Google TV यूजर्स के लिए, E68N प्लेटफ़ॉर्म के साथ इन्टीग्रेटेड है। इसमें यूजर्स को 43 और 55 इंच का साइज मिलता है। इसमें आसान कंटेंट ब्राउज़िंग और कंट्रोलिंग के लिए Google Assistant, 4K रिज़ॉल्यूशन, क्वांटम डॉट कलर और 4K AI अपस्केलर तकनीकें शामिल हैं। ऑडियो सिस्टम में डॉल्बी एटमॉस के साथ 24W स्पीकर, बिल्ट-इन एलेक्सा, स्क्रीन शेयरिंग और एयरप्ले 2 शामिल हैं।

Hisense2024 स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत और उपलब्धता
Amazon.in पर Q7N QLED TV के नए मॉडलों की कीमत 53,999 रुपये से शुरू होती है। Flipkart.com पर U6N Pro की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, U7N Mini LED TV की कीमत 55 इंच के मॉडल के लिए 79,999 रुपये और 65 इंच के मॉडल के लिए 1,14,999 रुपये है, जो Flipkart.com और Amazon.in दोनों पर उपलब्ध है।

E68N 4K TV की कीमत 1,14,999 रुपये से शुरू होती है। 43″ मॉडल के लिए 29,999 रुपये और 55″ मॉडल के लिए 41,999 रुपये, Flipkart.com और Amazon.in पर उपलब्ध है। सभी मॉडल 19 जुलाई, 2024 से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

5379487