Hisense ULED X Mini LED TV Launched: Hisense ने आधिकारिक तौर पर अपना 110-इंच ULED X मिनी LED TV लॉन्च किया है। इस स्मार्ट टीवी में हाई-व्यू AI फीचर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस की सुविधा भी मिलती है। कंपनी ने इस टीवी को अपने अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट के तौर पर पेश किया है। यहां हम इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की कीमत और फीचर्स बता रहे हैं। आइए जानें... 

Hisense ULED X Mini LED TV: बड़ी स्क्रीन, हाई परफ़ॉर्मेंस 
110UX Mini LED TV मे 110 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है, जो 10,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करती है, जिसे बैकलाइट ब्लीड को कम करने और कंट्रास्ट को बढ़ाने के लिए 40,000 से अधिक स्थानीय डिमिंग ज़ोन द्वारा समर्थित किया जाता है। Hisense के हाई-व्यू AI इंजन X द्वारा संचालित, यह टीवी ऑप्टिमाइज़्ड क्लीयरिटी के लिए रीयल-टाइम एडजस्टमेंट करता है। इस मॉडल में 4K रिज़ॉल्यूशन (3840 × 2160 px) और 120Hz रिफ्रेश रेट (144Hz VRR) है, जो शानदार व्यू प्रदान करता है, जो इसे खेल, फ़िल्म और गेमिंग के लिए उपयुक्त बनाता है।

ये भी पढ़ेः-Flipkart Big Diwali सेल जल्द होने जा रही शुरू: TV, AC, स्मार्टफोन समेत iphone 15 पर मिलेगा हजारों का डिस्काउंट 

Hisense ULED X Mini LED TV: गेम मोड, बेहतर साउंड 
गेमर्स के लिए, टीवी में चार HDMI 2.1 पोर्ट, गेम मोड प्रो और AMD FreeSync प्रीमियम प्रो शामिल हैं, जो हाई-फ़्रेम-रेट गेमप्ले को सपोर्ट करते हैं। यह 4.2.2 सराउंड साउंड के साथ 102W स्पीकर सिस्टम भी प्रदान करता है, जो इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए डॉल्बी एटमॉस और DTS को सपोर्ट करता है।

Hisense ULED X Mini LED TV: कीमत 
Hisense ULED X Mini LED TV को ग्लोबली मार्केट में $20,000 (लगभग 16,81,388 रुपए) है। वहीं अमेरिकी मार्केट में इसकी कीमत €19,999 (लगभग 18,27,248 रुपए) है। कंपनी इस टीवी को धीरे-धीरे भारत समेत अन्य मार्केट में रोलआउट करेगी।