HMD 105 4G, HMD 110 4G Feature Phone Launch: नोकिया का फोन पेश करने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल अब खुद की ब्रांडिंग वाला फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी लगातार स्मार्टफोन्स के साथ-साथ नए फीचर्स को भी पेश कर रही है। एचएमडी ने जून में HMD 105 और HMD 110 2G फीचर फोन को लॉन्च किया था। अब, ब्रांड ने भारत में दो और नए फीचर फोन को पेश करके धमाल मचा दिया है। ये दोनों मोबाइल फोन- HMD 105 4G और HMD 110 4G हैं।

HMD 105 4G, HMD 110 4G की क्या है खासियत?
कंपनी ने कहा कि दोनों नए फोन को एडवांस फीचर और एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें क्लाउड फोन ऐप के माध्यम से YouTube, YouTube Music और YouTube Shorts को पेश किया गया है। इन ऐप्स की मदद से मनोरंजन और जानकारी प्राप्त की सकती है।

यह भी पढ़ें: Sony ने लॉन्च किया PS5 Pro गेमिंग कंसोल, चेक करें कीमत-खासियत

HMD ने ये भी कहा कि प्रीलोडेड ऐप सिक्योर UPI लेनदेन प्रदान करता है और फोन में एक टिकाऊ डिजाइन है, जिससे उन्हें पकड़ना और उपयोग करना आसान है। फोन में 1450mAh की बैटरी, MP3 प्लेयर, वायरलेस FM रेडियो, 32GB SD कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: TECNO ने POVA 6 NEO 5G फोन किया लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, 8GB तक रैम के साथ बहुत कुछ, जानें कीमत

HMD 105 4G, HMD 110 4G की कीमत और उपलब्धता
HMD 105 4G फोन को ब्लैक, सियान और पिंक कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत 2199 रुपए है। वहीं, HMD 110 4G टाइटेनियम और ब्लू कलर में आता है और इसकी कीमत 2399 रुपए रखी गई है। ये फोन रिटेल स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और HMD.com पर उपलब्ध होंगे। कंपनी दोनों फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है।