HMD Amped Buds लॉन्च: Qi2 वायरलेस चार्जिंग केस के साथ मिलेगी 95 घंटे की बैटरी; देखें डिटेल

HMD Amped Buds Launch: एचमडी ने नए HMD Amped Buds को लॉन्च किया है। इनमें Qi2 वायरलेस चार्जिंग केस के साथ 95 घंटे की बैटरी मिलेगी।;

Update:2025-03-03 11:46 IST
HMD Amped Buds लॉन्च: Qi2 वायरलेस चार्जिंग केस के साथ मिलेगी 95 घंटे की बैटरी; देखें डिटेल।HMD Amped Buds Launch with 95 hour battery life, know price and speacification
  • whatsapp icon

HMD Amped Buds Launch: एचमडी ने रविवार को Mobile World Congress (MWC 2025) से पहले बार्सिलोना में अपने नए ईयरबड्स HMD Amped Buds को लॉन्च किया है। HMD के इन नए ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट में  95 घंटे तक की प्लेबैक टाइम मिलता है, जिसमें चार्जिंग केस भी शामिल है। 

खास बात है कि यूजर्स  चार्जिंग केस को एक संगत हैंडसेट के पिछले पैनल पर रखकर स्मार्टफोन की बैटरी भी चार्ज कर सकते हैं। यहां हम इन लेटेस्ट ईयरबड्स की कीमत और अन्य डिटेल के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

HMD Amped Buds की कीमत, उपलब्धता
HMD Amped Buds की कीमत EUR 199 (लगभग Rs. 18,100) बताई जा रही है और यह वायरलेस हेडसेट अप्रैल में कुछ चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हेडसेट ब्लैक, साइअन और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि HMD ने यह नहीं बताया है कि Amped Buds भारत में कब पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े-ः आ गया Xiaomi का 200Mp कैमरा फोन: Leica लेंस, 16GB रैम के साथ मिलेंगे धांसू AI फीचर्स; देखें डिटेल  

HMD Amped Buds की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
HMD Amped Buds, अधिकांश TWS हेडसेट्स की तरह, एक इन-ईयर डिज़ाइन के साथ आता है जिसमें सिलिकोन ईयर टिप्स और एक स्टेम है। प्रत्येक ईयरफोन में 10 मिमी ड्राइवर और तीन माइक्रोफोन होते हैं, जो एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन (ANC) और एन्कवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) फीचर्स को सपोर्ट करते हैं।

HMD Amped Buds को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है, और इसमें Google Fast Pair सपोर्ट भी है। कंपनी का कहना है कि ईयरफोन IP54 रेटिंग के साथ धूल और छींटों से सुरक्षित हैं, जबकि चार्जिंग केस की IPX4 रेटिंग है।

ये भी पढ़े-ः JBL Rise स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च: वायरलेस चार्जिंग और अलार्म क्लॉक के साथ मिलेगा LED डिस्प्ले; देखें डिटेल

95 घंटें का प्लेबैक टाइम 
वायरलेस हेडसेट में एक पतला केस है, जिसमें 1,600mAh बैटरी पैक की गई है जिसे USB Type-C पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। HMD का कहना है कि Amped Buds ANC बंद होने पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकते हैं । वहीं, जब ANC एक्टिव होता है तो आपको 4 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। केस के साथ, कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस 95 घंटे तक की प्लेबैक टाइम दे सकता है। 

Similar News