HMD Barbie Phone लॉन्च: क्यूट और स्टाइलिश फ्लिप डिजाइन के साथ मिलेगा खास बैक कवर, कीमत ₹7,999 से शुरू

HMD Barbie Phone Launched in india at ₹7,999, know features and speacification
X
HMD Barbie Phone फ्लिप डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च।
HMD Barbie Phone Launched: HMD Barbie फोन भारत में लॉन्च हो चुका है। यह एक फीचर फोन है जिसमें फ्लिप डिजाइन और 2.8 इंच का इनर डिस्प्ले है।

HMD Barbie Phone Launched: HMD Barbie फोन भारत में लॉन्च हो चुका है। यह एक फीचर फोन है जिसमें फ्लिप डिजाइन और 2.8 इंच का इनर डिस्प्ले है। इस फोन में 1.77 इंच का QQVGA आउटर स्क्रीन भी है जो मिरर के रूप में काम करता है। फोन को एक सिंगल पिंक शेड में पेश किया गया है और यह पिंक ज्वेलरी बॉक्स जैसे केस में आता है, जिसमें पिंक चार्जिंग केस, पिंक बैटरी और अतिरिक्त बैक कवर, स्टिकर्स, लेनयार्ड्स और चार्म्स जैसे एक्सेसरीज़ शामिल हैं। Barbie फोन को अगस्त 2024 में चुनिंदा वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था और इसकी कीमत अमेरिका में $129 (लगभग Rs. 10,800) है।

HMD Barbie फोन की भारत में कीमत और उपलब्धता
कंपनी के एक X पोस्ट के मुताबिक, HMD Barbie फोन की भारत में कीमत Rs. 7,999 तय की गई है। यह फोन फिलहाल HMD इंडिया वेबसाइट के जरिए भारत में खरीदी के लिए उपलब्ध है। यह केवल एक पावर पिंक रंग में उपलब्ध है। यह फोन ज्वेलरी बॉक्स जैसे केस में भेजा जाता है, जिसमें एक पिंक USB Type-C केबल, दो अतिरिक्त Barbie-थीम वाले बैक कवर, जेम स्टिकर्स, बीडेड लेनयार्ड्स और अन्य चार्म्स शामिल हैं।

ये भी पढ़े-ः Oppo लाया पानी के अंदर फोटो खींचने वाले 5G फोन: 6,000mAh बैटरी और धांसू AI फीचर्स से है लैस, 27 मार्च से शुरू होगी सेल

HMD Barbie फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
HMD Barbie फोन में 2.8 इंच का QVGA इनर स्क्रीन और 1.77 इंच का QQVGA कवर डिस्प्ले है, जो मिरर के रूप में भी कार्य करता है। यह फोन Unisoc T107 SoC द्वारा संचालित है, जिसमें 64MB RAM और 128MB की ऑनबोर्ड स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह फोन S30+​ OS पर चलता है जिसमें Barbie-थीम वाला UI होता है। इसमें Barbie-थीम वाले Easter eggs और एक बीच-थीम वाला Malibu Snake गेम शामिल है। कीपैड भी Barbie पिंक शेड में है और इसमें छिपे हुए पाम ट्री, हार्ट्स और फ्लेमिंगो मोटिफ्स होते हैं जो अंधेरे में चमकते हैं। जब फोन को चालू किया जाता है, तो उपयोगकर्ताओं को "Hi Barbie" का टोन सुनाई देता है।

ये भी पढ़े-ः Realme Buds T200 Lite: 48 घंटे की बैटरी और दो डिवाइस कनेक्टिविटी भारत में लॉन्च, जानें कीमत

HMD Barbie फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है, जो पिंक रंग में उपलब्ध है। यह 4G, Bluetooth 5.0, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक LED फ्लैश है। इसका आकार फ्लिप किए हुए होने पर 108.4 x 55.1 x 18.9mm है और इसका वजन 123.5 ग्राम है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story