Logo
HMD Fusion India Launch Near: एचएमडी भारत में अपना धाकड़ फोन HMD Fusion को जल्द लॉन्च करेगा। फोन में सेल्फ-रिपेयरेबिलिटी और मॉड्यूलर डिज़ाइन जैसे धांसू फीचर्स मिलते है।

HMD Fusion India Launch Near: एचएमडी ग्लोबल भारत में अपना नया हैंडसेट HMD Fusion लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसी सिलसिलें में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। बता दें, कंपनी इस लेटेस्ट फोन को पहले ही सितंबर में ग्लोबली मार्केट में पेश कर चुकी है, जो अपने मॉड्यूलर डिज़ाइन और यूनिक फीचर्स के साथ सबसे अलग है। हालांकि ब्रांड ने फोन की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फोन टीजर से फोन का डिजाइन सामने आ गया है। साथ ही अन्य मुख्य फीचर्स से भी पर्दा उठ गया है। यहां हम फोन के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।  

HMD Fusion भारत में कब होगा लॉन्च? 
HMD
फ्यूजन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। क्योंकि अमेजन पर अपकमिंग हैंडसेट के लिए माइक्रोसाइट लाइव है। इससे संकेत मिलते है कि फोन बिक्री के लिए अमेजन पर ही उपलब्ध होगा। फोन के लिस्टिंग से पता चलता है कि इसमें  "स्मार्ट आउटफिट" सिस्टम है, जो छह-पिन कनेक्टर के माध्यम से जुड़े मॉड्यूलर बैक पैनल के साथ अतिरिक्त कार्यक्षमता प्रदान करता हैं। फोन में गेमिंग आउटफिट, कैमरा-सर्किलिंग LED लाइट के साथ फ्लैशी आउटफिट, रग्ड आउटफिट और कैज़ुअल आउटफिट जैसे ऑप्शन हैं, जो फोन की खास खूबियां है।

ये भी पढ़ेः- Nubia लाया सस्ता फोन: आईफोन जैसे डिजाइन के साथ मिलेगा 50MP कैमरा और लेदर फिनिश; कीमत 8 हजार से कम  

इतना ही नहीं फोन में Gen2 सेल्फ रिपेयरेबिलिटी की सुविधा भी मिलती है, जो उपयोगकर्ता को किट के माध्यम से घर पर ही फोन के कंपोनेंट बदलने की परमिशन देगा। सरल शब्दों में समझें तो इस फोन को यूजर्स खराब होने पर किट के जरिए खुद से रिपेयर कर पाएंगे। इससे यूजर्स की फोन की खराब होने वाली समस्या भी खत्म हो जाती है।  

HMD Fusion फीचर्स (ग्लोबली मॉडल)  
HMD फ्यूजन फ़ोन में 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है जिसमें स्मूथ 90Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेः- Best Tablet: 40% तक छूट के साथ खरीदें 5 सबसे बेहतरीन टैबलेट, बड़ी स्क्रीन-तगड़ी बैटरी के साथ लाजवाब फीचर्स; अभी करें ऑर्डर

सॉफ्टवेयर साइड Android 14 से लैस है, जो सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ताओं को आधुनिक और अप-टू-डेट अनुभव मिले। 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी दीवार के आउटलेट पर बार-बार जाने के बिना लंबे समय तक उपयोग का वादा करती है।

108MP कैमरा 
कैमरे के मोर्चे पर, HMD Fusion में शानदार फ़ोटो कैप्चर करने के लिए 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जबकि 50-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर उन लोगों के लिए है जो वीडियो कॉल और सेल्फ़-पोर्ट्रेट कैप्चर करना पसंद करते हैं।

अतिरिक्त सुविधाओं में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग, सुरक्षित अनलॉकिंग के लिए एक साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट जैसे मानक कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं। हालाँकि HMD ने भारत में लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र से पता चलता है कि यह जल्द ही आ रहा है। 

5379487