HMD Fusion Launched in india: HMD Global ने भारत में अपना नवीनतम स्मार्टफ़ोन HMD Fusion लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कस्टमाइज़ेशन और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए मॉड्यूलर "स्मार्ट आउटफिट" हैं। इससे फोन का डिजाइन पूरी तरह से बदल जाता है, जिसमें कैजुअल आउटफिट, फ्लैशी आउटफिट और गेमिंग आउटफिट समेत 6 पिन इंटरफ़ेस मिलते है।
खास बात है कि यह फोन सेल्फ रिपेयरेबिलिटी फीचर के साथ आता है, जिसके जरिए यूजर्स फोन खराब होने पर खुद घर बैठे इसे ठीक कर सकते हैं। इतना ही नहीं फोन में कैमरा क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं रखी गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिए शानदार 108Mp का कैमरा मिलता है। अगर आप फोन को खरीदना चाहते हैं, तो आइए एक नजर फीचर्स और स्पेक्स पर भी डाल लेते है।
ये भी पढ़े-ः Flipkart Black Friday Sale: 57% की बंपर छूट के साथ खरीदें धांसू गेमिंग ईयरबड्स; 48 घंटो तक सुन सकेंगे म्यूजिक
HMD Fusion की कीमत और उपलब्धता
HMD Fusion को भारत में 17,999 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। लेकिन हैंडसेट को विशेष लॉन्चिंग ऑफर के तहत 15,999 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। खरीदारों को INR 5,999 मूल्य के कॉम्प्लीमेंट्री स्मार्ट आउटफिट भी मिलेंगे। फ़ोन Amazon और HMD की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 नवंबर, दोपहर 12:01 बजे से उपलब्ध होगा।
स्मार्ट आउटफिट के साथ मॉड्यूलर डिज़ाइन
HMD Fusion की सबसे खास विशेषता स्मार्ट आउटफिट के साथ इसकी कॉम्पैबिलिटी है, जो मॉड्यूलर अटैचमेंट के साथ तीन वैरिएशन में उपलब्ध, जैसेः
- कैज़ुअल आउटफिट: रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए मिनिमलिस्ट डिज़ाइन।
- फ्लैशी आउटफिट: इसमें एक फोल्डेबल RGB LED फ़्लैश रिंग शामिल है, जो फ़ोटोग्राफ़ी के लिए आदर्श है, जिसमें कस्टमाइज़ करने योग्य लाइटिंग विकल्प हैं।
- गेमिंग आउटफिट: बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए फ़िज़िकल बटन और जॉयस्टिक जोड़े गए हैं।
ये आउटफिट फ़ोन के हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के साथ इन्टीग्रेटेड होते हैं, जो कस्टमाइज़ की गई कार्यक्षमता प्रदान करते हैं।
ये भी पढ़ेः- realme P1 Pro 5G: ₹5000 की भारी छूट के साथ खरीदने का मौका; फ्लिपकार्ट पर मची लूट
HMD Fusion की मुख्य विशेषताएँ और खूबियां
HMD Fusion कई एडवांस और पावरफुल फीचर्स और स्पेक्स प्रदान करता है।
कैमरा: फोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का मुख्य कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा है, जिसमें नाइट मोड 3.0 और जेस्चर-आधारित कंट्रोल जैसी सुविधाएँ हैं।
परफॉर्मेंस: स्नैपड्रैगन 4 जनरेशन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित HMD Fusion को 8GB RAM और 256GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया।
डिस्प्ले: फोन में 6.56-इंच HD+ HID स्क्रीन है, जिसमें स्मूथ विज़ुअल के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट है।
बैटरी: 5000mAh की बैटरी जो 800 से ज़्यादा चार्जिंग साइकिल को सपोर्ट करती है, जिसे 33W फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
सेल्फ रिपेयरेबिलिटी
फ़ोन HMD के राइट टू रिपेयर - जनरेशन 2 को सपोर्ट करता है, जिससे यूज़र के लिए बैटरी, डिस्प्ले या चार्जिंग पोर्ट जैसे कंपोनेंट को बदलना आसान हो जाता है। यह फीचर फोन को लॉग लाइफ प्रदान करता है और ई-कचरे को कम करता है।