HMD Key Launch: एचएमडी ने अपना नया फोन HMD Key को गुरुवार को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया। यह नया फोन बजट सेगमेंट में आता है और 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। फोन में Unisoc 9832E चिपसेट है और यह Android 14 Go एडिशन पर चलता है। इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस और LED फ्लैश यूनिट दी गई है, साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

फोन को IP52 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से बचाती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह पुष्टि नहीं की है कि यह फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं। नीचे फोन की पूरी डिटेल दी है। 

ये भी पढ़े-ः iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition: धांसू 6400mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ लॉन्च; जानें डिटेल्स

HMD Key की कीमत, उपलब्धता और कलर ऑप्शन
HMD Key की कीमत UK, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में GBP 59 (लगभग ₹6,300) रखी गई है। कंपनी ने अन्य क्षेत्रों में फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह फोन दो रंगों — Icy Blue और Midnight Black में उपलब्ध है।

HMD Key की स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले:
फोन में 6.52 इंच की स्क्रीन है, जो 576 x 1,280 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट, 460 निट्स पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 

प्रोसेसर और RAM: फोन में Unisoc 9832E चिपसेट, 2GB RAM और 32GB स्टोरेज। इसके अतिरिक्त फोन में 2GB वर्चुअल RAM और 128GB तक माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट उपलब्ध है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP रियर कैमरा ऑटोफोकस और LED फ्लैश मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। रियर कैमरा में पोर्ट्रेट, नाइट, स्लो मोशन, टाइम लैप्स और पैनोरमा मोड्स हैं।

ये भी पढ़ेः- Redmi Turbo 4 लॉन्च: कम दाम में मिलेगी IP69 रेटिंग, 50MP कैमरा और 6,550mAh बैटरी; देखें डिटेल  

बैटरी: पावर के लिए फोन में 4,000mAh बैटरी और 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसमें USB Type-C पोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी और अन्य विशेषताएं: फोन में 4G नेटवर्क के साथ, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, FM, GPS, AGPS, Galileo, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधाएं मिलती है। साथ ही फोन में IP52 रेटिंग मिलती है, जो धूल और पानी प्रतिरोधी बिल्ड की सुरक्षा प्रदान करता है। फोन का 185.4g वजन है।