Honor 200 5G: Amazon की साल की पहली सेल Great Republic Day 2025 में तमाम गैजेट्स पर भारी छूट मिल रही है। इस दौरान Honor 200 5G फोन भी जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Rs 23,998 में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन, जो पहले Rs 39,999 में लॉन्च हुआ था, अब Rs 21,998 में खरीद जा सकता है।

इतना ही नहीं फोन पर अलग से Rs 2,000 का कूपन भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर Rs 1,250 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन सभी डिस्काउंट के साथ आप इस फोन को 20 हजार से भी कम में अपना बना सकते हैं।

आप अपने पुराने फोन को ट्रेड-इन करके और भी अधिक बचत कर सकते हैं। चलिए अब हॉनर के यह फोन डिस्काउंट प्राइस के बाद भी खरीदने लायक है या नहीं ये जानने के लिए एक बार फीचर्स भी देख लेते हैं। आइए जानें... 

ये भी पढ़े-ः Xiaomi रिपब्लिक डे सेल लाइव: स्मार्टफोन, TV, Pad पर 70% की छूट, कूपन डिस्काउंट अलग से; खरीदने टूट पड़ें लोग

Honor 200 5G के प्रमुख स्पेसिफिकेशन:

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
  • डिस्प्ले: 6.7 इंच Curved AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • बैटरी: 5200mAh, 100W फास्ट चार्जिंग
  • कैमरा सेटअप: 50MP प्राइमरी कैमरा रियर कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस (2.5x ऑप्टिकल जूम) और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 
  • फ्रंट कैमरा- 50MP सेल्फी कैमरा 
  • AI फीचर्स:
  • AI पोर्ट्रेट इंजन (बेहतर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए)
  • AI मोशन सेंसिंग (स्मूथ एक्शन शॉट्स के लिए)
  • AI Vlog Master (ऑटोमेटेड वीडियो एडिटिंग के लिए)
  • AI Auto Capture, Scene Recognition, और AI Night Video (विभिन्न स्थितियों में बेहतर फोटोग्राफी के लिए)

इन शानदार फीचर्स और छूटों के साथ, अगर आप एक फीचर-पैक स्मार्टफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो Honor 200 5G एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।