Logo
Honor 200 5G series: ऑनर ने चीन में ऑनर 200 और 200 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अब, ब्रांड ने भारत में Honor 200 series की लॉन्च को लेकर आधिकारिक टीजर जारी किया है। पूरी संभावना है कि ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में जून में दस्तक देंगे।

Honor 200 5G series: ऑनर ने चीनी बाजार में ऑनर 200 और 200 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया। लॉन्च के तुरंत बाद, भारत स्थित Htech ने भारत में Honor 200 5G Series के लॉन्च को लेकर एक आधिकारिक टीजर जारी किया। पूरी संभावना है कि ब्रांड दोनों फोन को अगले महीने यानी जून 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है। आइए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत जान लेते हैं।

Honor 200 के स्पेसिफिकेशन
हॉनर 200 में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2664 x 1200 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन 5,200mAh की बैटरी के साथ आता है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा (IMX906, OIS), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (IMX856, 2.5x, OIS) के साथ एक रियर ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इसके अलावा, आपको इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक 5,029mm2 हीट डिसिपेशन यूनिट, डुअल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर और एनएफसी जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। यह डिवाइस मैजिकओएस 8.0 के साथ एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

Honor 200 5G Series
Honor 200 5G Series Coming Soon In India.

Honor 200 Pro के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 200 प्रो में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2700 x 1224 पिक्सल (1.5K), 120Hz रिफ्रेश रेट, 3840Hz PWM डिमिंग और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 5200mAh बैटरी, 100W वायर्ड चार्जिंग, 66W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है।

प्रो मॉडल में, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 3D डेप्थ सेंसर है। जबकि, रियर में तीन कैमरे हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर (OV50H, OIS), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस (IMX856, 2.5x, OIS) है।

यह भी पढ़ेंः रियलमी के vice president ने किया कंफर्म, भारत में इसी साल लॉन्च होगा Realme GT 7 Pro फोन, जानें खासियत

अन्य खासियतों में, ऑनर 200 प्रो में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर, एक सी1+ आरएफ एन्हांसमेंट चिप और एनएफसी जैसे ऑप्शन्स शामिल हैं। ऑनर 200 के विपरीत, प्रो वेरिएंट एक IP55-रेटेड डिवाइस है। प्रो वेरिएंट भी बेस मॉडल की तरह मैजिकओएस 8.0 के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

Honor 200, Honor 200 Pro की कीमत
चीन में ऑनर 200 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 युआन (लगभग 31,000 रुपए) से शुरू होती है, जबकि 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 3,199 युआन (लगभग 37,000 रुपए) है।

दूसरी ओर, हॉनर 200 प्रो के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (लगभग 40,000 रुपए) से शुरू होती है, जबकि 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 4,499 युआन (लगभग 51,000 रुपए) है। उम्मीद है कि भारत में इन दोनों फोन की कीमत चीनी वेरिएंट के समान हो सकते हैं।

5379487