Logo
Honor 200, 200 Pro Launch Date In India: वैश्विक बाजार के बाद ऑनर के दो नए स्मार्टफोन- Honor 200 और 200 Pro भारत में आने के लिए तैयार हैं। कंपनी ने कहा है कि ऑनर 2000 सीरीज को भारतीय बाजार में 18 जुलाई को लॉन्च करेगी।

Honor 200, 200 Pro Launch Date In India: ऑनर इन दिनों Honor 200 Series के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। इस लाइनअप में Honor 200 और Honor 200 Pro शामिल होने की पुष्टि की गई है। दोनों स्मार्टफोन को पहले ही वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। अब, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इन फोन्स की भारतीय लॉन्च डेट की पुष्टि की है।

Honor 200 Series भारत में लॉन्च डेट
कंपनी ने कहा है कि वह ऑनर 200 सीरीज के दोनों डिवाइस को भारतीय बाजार में 18 जुलाई, गुरुवार को लॉन्च (Honor 200, 200 Pro Launch Date In India) करेगा। ये डिवाइस Amazon के साथ-साथ मेनलाइन स्टोर और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

स्टैंडर्ड- Honor 200 मॉडल क्लासिक ब्लैक कलर में आएगा जबकि प्रो वेरिएंट मूनलाइट व्हाइट कलर में दस्तक देगा।इन दोनों फोन में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल और अल्ट्रा-स्लिम डिज़ाइन होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 7.7mm होगी।

हॉनर ने पेरिस स्थित फोटोग्राफी स्टूडियो- स्टूडियो हार्कोर्ट के साथ साझेदारी किया है। ब्रांड ने इस डिवाइस को 'द पोर्ट्रेट मास्टर' के नाम से टीज कर रहा है। इसका मतलब है कि इस फोन में आपको शानदार कैमरा सेटअप मिलेगा, जिससे आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकेंगे। हॉनर 200 सीरीज के दोनों डिवाइस में OIS के साथ 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा होगा।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy M35 5G के प्रमुख Specs कंफर्म, जानें Launch Date

सॉफ्टवेयर के लिए, स्टैंडर्ड और प्रो दोनों वेरिएंट Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर काम करेंगे। इसमें कई AI फीचर्स होंगे, जिसमें ब्रांड का MagicLM ऑन-डिवाइस लैंग्वेज लर्निंग मॉडल शामिल है।

वैश्विक मॉडल के समान हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
हॉनर 200 और 200 प्रो के भारतीय वेरिएंट में वैश्विक मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है। ग्लोबल दोनों फोन में 1.5K डिस्प्ले रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल क्रमशः स्नैपड्रैगन 7 जेन और स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हैं। इस दोनों फोन में 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी यूनिट हैं। प्रो मॉडल 66W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह सुविधा बेस मॉडल में नहीं है।

5379487