HONOR 200 Lite 5G Price Drop: हॉनर का धांसू स्मार्टफोन HONOR 200 Lite 5G को अमेजन पर जबरदस्त छूट के साथ देखा गया है। यह फोन 108MP के कैमरा शानदारा कैमरा के साथ आता है। साथ ही परफॉर्मेंस के लिहाज से भी फोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ 8GB रैम मिलती है।

यदि आप इस फोन को लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह एकदम सही समय है। क्योंकि अमेजन पर इन दिनों हॉनर के स्मार्टफोन्स पर हॉनर डेज सेल चल रही है, जिसमें ह़ॉनर के तमाम स्मार्टफोन्स को भारी छूट के साथ खऱीदा जा सकता है। यह सेल 26 नवंबर से जारी है, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इसलिए बिना देरी किए फटाफट इस फोन के फीचर्स और ऑफर प्राइस जान लें। आइए देखें... 

HONOR 200 Lite 5G का ऑफर प्राइस 
हॉनर का यह फोन अमेजन पर इस समय 20 प्रतिशत की छूट के साथ 19,998 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि फोन का ओरिजनल प्राइस 24,999 रुपए है। इसके साथ ही फोन पर सभी बैंक कार्ड से खरीद पर 1000 रुपए का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इससे फोन की कीमत घटकर 18,999 रुपए रह जाती है। इतना ही नहीं फोन पर 18,250 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। हालांकि यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है। 

ये भी पढ़ेः- Oppo ला रहा तीन बाहुबली फोन: 7,000mAh तक की बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 80W चार्जिंग सपोर्ट; टिपस्टर ने लीक की डिटेल

HONOR 200 Lite 5G की खूबियां 

डिस्प्लेः- हॉनर 200 लाइट 5जी फोन में 6.7-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 2412x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। 

कैमराः- फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जो 108MP मेन कैमरा+ 5MP वाइड कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 50MP AI कैमरा मिलता है, जो आपकी सभी फोटोग्राफी जरूरतो को पूरा करने का दावा करता है। 

सॉफ्टवेयरः- यह फोन AI-powered MagicOS 8.0 बेस्ड Android 14 पर रन करता है। जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। 

प्रोसेसरः- यह फोन पावरफुल MediaTek Dimensity 6080 Octa-core Processor पर रन करता है, जो लैग फ्री परफ़ॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। 

बैटरी और अन्य सुविधाः- फोन में डुअल नैनो सिम कनेक्टिविटी के साथ  Wi-Fi 5 ब्लूटूथ कनेक्शन की सुविधा मिलती है। इस पूरे डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी मिलती है।