Honor 200 Lite vs Moto G85 comparison: क्या आप किफ़ायती स्मार्टफोन की तलाश है?.., तो हम यहां 20 हजार रुपए के बजट में एडवांस फीचर्स वाले दो लोकप्रिय स्मार्टफोन को लेकर आए हैं जो आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं। Honor 200 Lite और Moto G85 ब्रांड के आखिरी ऐसे स्मार्टफोन हैं जो कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम दोनों स्मार्टफोन को कंपैरिजन बता रहे हैं ताकि ताकि आपको सही स्मार्टफोन चुनने में मदद मिल सकें। आइए जानें.. 

Honor 200 Lite vs Moto G85: कौन-सा स्मार्टफोन रहेगा बेस्ट? 

डिज़ाइन और डिस्प्ले: चूँकि दोनों ही स्मार्टफोन 20000 रुपये के सेगमेंट में आते हैं, इसलिए इनका डिज़ाइन सरल है। हालाँकि, Honor 200 Lite फोन काफी लाइटवेटेड है और आकर्षक रंगों में आता है। दूसरी ओर, Moto G85 में वीगन लेदर बैक है और इसमें वाटर-रेपेलेंट डिज़ाइन है। हालाँकि, दोनों डिवाइस में कोई IP रेटिंग नहीं है।

ये भी पढ़ेः- Samsung Galaxy S24 FE Vs S23 FE: नए की तुलना में क्या वाकई बेहतर है पुराना मॉडल? जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन का कंपैरिजन 

डिस्प्ले की बात करें तो Honor 200 Lite में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Moto G85 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ pOLED डिस्प्ले है।

कैमरा: Honor 200 Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 108MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर है। दूसरी ओर, Moto G85 में डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। फ्रंट में, Honor 50MP सेंसर और Motorola 32MP सेंसर प्रदान करता है।

प्रदर्शन और बैटरी: प्रभावी मल्टीटास्किंग के लिए, Honor 200 Lite में MediaTek Dimensity 6080 के साथ LPDDR4X RAM है। वहीं, Moto G85 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 से लैस है, जो LPDDR5 रैम के साथ मिलकर इसे परफॉरमेंस के मामले में ज़्यादा पावरफुल और कुशल बनाता है।

ये भी पढ़ेः- Vivo V40 vs Oppo Reno 12 Pro: वीवो या ओप्पो... 40 हजार के बजट में कौन सा स्मार्टफोन खरीदें?

बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए, Honor 200 Lite में 4500mAh की बैटरी है जो 35W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Moto G85 में 5000mAh की बैटरी है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत: Honor 200 Lite की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 17,999 रुपये है। वहीं, Moto G85 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 17,999 रुपए है।