Logo
HONOR 200 Lite Launch: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन- HONOR 200 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 26 सितंबर से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। जानिए कीमत और फीचर्स...

HONOR 200 Lite Launch: ऑनर ने आखिरकार अपने नए पावरफुल HONOR 200 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। यह फोन 6.7-इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 50MP फ्रंट कैमरा और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इसकी कीमत भी बजट में रखने की कोशिश की है, जो इसे यूजर्स के लिए एक खास विकल्प बनाता है। आइए कीमत और इसकी खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

HONOR 200 Lite के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन (2412×1080 पिक्सल), 90Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 3840Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग है। यह डिस्प्ले बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 6nm प्रोसेसर है, जिसे माली-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैंम और 256GB स्टोरेज है।

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में OIS के साथ  f/1.75 अपर्चर वाला 108MP मेन कैमरा है, जिसे f/2.2 अपर्चर वाला 5MP अल्ट्रा-वाइड + डेप्थ कैमरा के साथ और  f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो कैमरा के साथ जोड़ा गया है। कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.1 अपर्चर वाला 50MP फ्रंट कैमरा है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है।

HONOR 200 Lite
HONOR 200 Lite Camera Specs

यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल की चिंता बढ़ी, बीएसएनएल घर-घर पहुंचा रहा 4G सिम, आप भी ऐसे करें ऑर्डर

डुअल सिम (नैनो + नैनो)  सपोर्ट के साथ आने वाले यह स्मार्टफोन Android 14-आधारित MagicOS 8.0 पर काम करता है। इसमें 35W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी भी है। इसके अलावा, इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C ऑडियो, बॉटम-पोर्टेड स्पीकर और 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax (2.4GHz/5GHz), ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB टाइप-C जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं। डिवाइस का डायमेंशन 161.05×74.55×6.78mm है और वजन 166g है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M55s 5G की लॉन्च डेट कंफर्म, चेक करें फीचर्स

HONOR 200 Lite Launch: कीमत और उपलब्धता
ऑनर 200 Lite स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक रंगों में आता है और इसकी कीमत सिंगल 8GB + 256GB मॉडल के लिए 17,999 रुपए है। यह 26 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Amazon.in, ऑफलाइन स्टोर्स और Explorehonor.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

लॉन्च ऑफर
एसबीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए 2000 रुपए की तत्काल छूट उपलब्ध होगी, जिससे फोन की कीमत घटकर 15,999 रुपए रह जाएगी। यानी आपके हाथों में 16 हजार रुपए में एक शानदार स्मार्टफोन आने वाला है।

5379487