HONOR 300 Pro, HONOR 300 Ultra: HONOR ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन HONOR 300 Pro और HONOR 300 Ultra को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन एडवांस फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ आते हैं। इन स्मार्टफोन्स में बेहतर डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा सेटअप शामिल हैं। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
HONOR 300 Pro, HONOR 300 Ultra: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
HONOR 300 Pro और Ultra दोनों में 6.78-इंच का FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 2700×1224 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका 4,000 निट्स तक का ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग टेक्नोलॉजी इसे खास बनाते हैं। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म और Adreno 750 GPU का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज में उपलब्ध हैं। MagicOS 8.0 पर चलने वाले ये फोन Android 15 पर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें: OnePlus 13 की जनवरी 2025 में ग्लोबल लॉन्चिंग, जानें फीचर्स
कैमरे की बात करें तो HONOR 300 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 3X पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं, Ultra मॉडल में 3.8x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। दोनों फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा और 3D डेप्थ कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। दोनों फोन 5300mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। यह 100W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो बैटरी को मिनटों में चार्ज कर देती है।
HONOR 300 Pro, HONOR 300 Ultra: कीमत और उपलब्धता
HONOR 300 Pro के 12GB+512GB मॉडल की कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,075 रुपए) है। Ultra के टॉप वेरिएंट 16GB+1TB की कीमत 4,699 युआन (लगभग 54,720 रुपए) है। ये फोन 6 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन ग्लोबल लॉन्च की जानकारी अभी नहीं आई है।