Logo
Honor 300 Pro+ जल्द ही 12GB रैम, 512GB स्टोरेज, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा। लीक के जरिए इसके अन्य विवरण सामने आए हैं।

Honor 300 Pro Plus: ऑनर जल्द ही अपनी Honor 300 सीरीज को चीन में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज का टॉप मॉडल, Honor 300 Pro+ होगा, जिसमें कई शानदार फीचर्स होंगे। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए खास हो सकता है, जिन्हें नेटवर्क कवरेज से दूर इलाकों में भी कनेक्टिविटी चाहिए। चीन की 3C अथॉरिटी ने हाल ही में Honor 300 सीरीज के विभिन्न मॉडलों को सर्टिफाइड किया है, जिसमें AMP-AN00, AMP-AN10, AMG-AN00, और AMM-AN10 मॉडल शामिल हैं।

क्या है सैटेलाइट कनेक्टिविटी?
Honor 300 Pro+ मॉडल में Beidou सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा होगी। इस फीचर के जरिए यूजर्स उन क्षेत्रों में भी मैसेज भेज पाएंगे जहां नेटवर्क कवरेज नहीं होता। यह फीचर आपातकालीन परिस्थितियों में यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक हो सकती है।

Honor 300 Pro Plus में ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जिसमें एक 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और दूसरा 12GB रैम + 512GB स्टोरेज से लैस होगा। इसके साथ ही Honor 300 सीरीज के सभी मॉडल्स 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED पैनल्स में आएंगे। जबकि Honor 300 का डिस्प्ले फ्लैट OLED होगा, वहीं 300 Pro और 300 Pro+ में माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल होगा। इसके अलावा, फोन में अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

Honor 300 Series में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट हो सकता है, जबकि Pro और Pro+ मॉडल्स में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।कैमरे की बात करें तो  Honor 300 में 50MP का सिंगल फ्रंट कैमरा होगा, जबकि Pro मॉडल्स में 50MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप हो सकता है। Pro और Pro+ मॉडल्स में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। Pro+ में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है, जबकि Pro मॉडल में टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।

लॉन्च डेट और उपलब्धता
Honor 300 सीरीज की लॉन्चिंग इसी महीने के अंत में चीन में होने की उम्मीद है। यह सीरीज स्मार्टफोन बाजार में नई तकनीक और एडवांस फीचर्स के साथ यूजर्स को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

5379487