Logo
HONOR 400 Lite: ऑनर ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन HONOR 400 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6.7-इंच के 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5230mAh बैटरी के साथ आता है। जानिए कीमत।

HONOR 400 Lite: ऑनर ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन HONOR 400 Lite 5G यूरोप और यूके मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6.7-इंच के 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 108MP कैमरा और 5230mAh बैटरी के साथ आता है, जो इसे इस प्राइस रेंज में एक आकर्षक विकल्प बनाता है। आइए इस पावरफुल स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं सबकुछ।

HONOR 400 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन 6.7 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025-Ultra प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12GB RAM तक का विकल्प मिलेगा।

कैमरा सेगमेंट में HONOR 400 Lite 5G 108MP प्राइमरी कैमरा और 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आता है, जो डेप्थ सेंसिंग का काम भी करता है। सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5230mAh की बड़ी बैटरी है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन का वजन सिर्फ 171 ग्राम और मोटाई महज 7.29mm है।

एक नजर में देखें HONOR 400 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले।
  • प्रोसेसर: 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025-Ultra चिपसेट।
  • कैमरा: AI सपोर्ट के साथ 108MP + 5MP डुअल कैमरा सेटअप।
  • बैटरी: 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5230mAh बैटरी।
  • डिजाइन: सिर्फ 7.29mm मोटाई और 171g वजन।
  • सुरक्षा:पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग।

HONOR 400 Lite की कीमत और उपलब्धता
ऑनर ने अपने इस 400 Lite 5G फोन को मार्स ग्रीन, वेलवेट ब्लैक और वेलवेट ग्रे कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। यूरोप में इसकी कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 299 यूरो (लगभग 29,195 रुपए) रखी गई है, जबकि यूके में यह 249.99 पाउंड (लगभग 28,165 रुपए) में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: 15 अप्रैल को आ रहा 5200mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, कीमत होगी इतनी

भारत में कब होगा लॉन्च?
फिलहाल HONOR ने भारत में इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह फोन भारत में 25-30 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च होता है, तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकता है।

CH Govt mp Ad
5379487