HONOR Earbuds X8 Launch: HONOR ने अपने नए HONOR Earbuds X8 को HONOR 300 सीरीज इवेंट के दौरान चीन में लॉन्च किया है। ये किफायती TWS ईयरबड्स बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें 10mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायफ्राम का उपयोग किया गया है और इसे चाइना इलेक्ट्रॉनिक ऑडियो इंडस्ट्री एसोसिएशन के गोल्डन ईयर प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन प्राप्त है। आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
HONOR Earbuds X8: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ये ईयरबड्स एक बार चार्ज होने के बाद 9 घंटे का बैटरी बैकअप और चार्जिंग केस के साथ कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक प्रदान करते हैं। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में यह 3 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का अनुभव देता है। बैटरी बैकअप के साथ ही यह IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है।
साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें चार इनबिल्ट EQ साउंड प्रीसेट्स दिए गए हैं। ये प्रीसेट्स पावरफुल बास, वार्म वोकल्स, क्लासिकल साउंडट्रैक और ब्राइट हाई नोट्स जैसे विकल्प प्रदान करते हैं। साथ ही, इसमें AI कॉल नॉइस रिडक्शन फीचर भी है, जो कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस को कम करता है।
यह भी पढ़ें:100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ HONOR 300 फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
डिजाइन के मामले में HONOR Earbuds X8 बेहद हल्के और स्टाइलिश हैं। प्रत्येक ईयरबड का वजन केवल 3.8 ग्राम है। यह टच कंट्रोल और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो ड्यूल डिवाइस स्मार्ट कनेक्शन और गूगल फास्ट पेयर को भी सपोर्ट करता है।
HONOR Earbuds X8: कीमत और उपलब्धता
चीन में HONOR Earbuds X8 की कीमत केवल 299 युआन (लगभग 3,480 रुपए) रखी गई है। यह गोल्ड और पर्पल दो शानदार कलर्स में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।