Logo
Honor GT Launch: Honor ने अपना नया गेमिंग फोन Honor GT पेश किया है। फोन में 50MP कैमरा, दमदार Snapdragon चिप और बेहतरीन कूलिंग सिस्टम मिलता है।

Honor GT Launch: दिग्गज टेक ब्रांड Honor ने अब हार्डकोर गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की है और अपना नया Honor GT स्मार्टफोन पेश किया है। जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, यह डिवाइस आकर्षक डिजाइन और फ्लैगशिप-लेवल Snapdragon प्रोसेसर से लैस है। इसमें AI क्षमता और शानदार डिस्प्ले भी है। इस फोन को मोबाइल गेमर्स के लिए खासा ध्यान रखकर डेवलप किया गया है। यहां हम इस लेटेस्ट फोन की कीमत और अन्य सुविधाओं के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। आइए जानें... 

Honor GT की खूबियां  

डिस्प्ले और डिजाइन
Honor GT एक स्लिम और हल्का स्मार्टफोन है, जिसकी लंबाई 161 मिमी, चौड़ाई 74.2 मिमी और मोटाई 7.7 मिमी है, और इसका वजन 196 ग्राम है। यह फ्लैट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें गोल कोने हैं और बैक पर एक रेक्टैंगल कैमरा आईलैंड है, जिसमें दो लेंस कटआउट और एक LED फ्लैश के साथ “GT” ब्रांडिंग है।

इसमें 6.7 इंच का 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2664 x 1200 FHD+ है, और यह 1.07 बिलियन कलर्स और DCI-P3 वाइड कलर गामट को सपोर्ट करता है। स्क्रीन 4000 निट्स तक की लोकल पीक ब्राइटनेस और 1200 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस देती है, जिससे यह बहुत ही जीवंत विज़ुअल्स प्रदान करता है। इसमें आँखों की सुरक्षा के लिए 3840Hz PWM जीरो-रिस्क डिमिंग, कम ब्लू लाइट और एडेप्टिव डिमिंग जैसी सुविधाएँ भी हैं, जो यूज़र के आराम को प्राथमिकता देती हैं।

ये भी पढ़ेः- सिर्फ एक दिन का इंतजार:! 6000mAh बैटरी और वॉटरप्रूफ बॉडी के साथ आ रहा Realme का सस्ता फोन, खरीदने से पहले जानें खूबियां

प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन
Honor GT में शक्तिशाली Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जो तेज़ प्रदर्शन और मल्टीटास्किंग को सुनिश्चित करता है। इसे 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जो demanding एप्लिकेशंस और मीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त क्षमता प्रदान करता है। गर्मी को कंट्रोल करने के लिए Honor ने इसमें एक एडवांस 3D नैचुरल सर्कुलेशन कूलिंग सिस्टम लागू किया है, जिससे लंबे गेमिंग सेशन के दौरान भी प्रदर्शन में कोई कमी नहीं आती।

सॉफ़्टवेयर की बात करें तो, यह MagicOS 9.0 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है और इसमें कई AI-आधारित सुविधाएँ हैं। YOYO Intelligent Body यूज़र को पर्सनलाइज्ड सिफारिशें और ऑप्टिमाइज़ेशन प्रदान करता है, जबकि Glory Phantom Engine AI रेंडरिंग, डिस्प्ले अलगाव, और पावर एफिशिएंसी को बेहतर बनाता है। इसमें AI फेस रिकग्निशन, AI फोटोग्राफी, स्मार्ट मल्टी-विडो, और मल्टी-स्क्रीन सहयोग जैसी सुविधाएँ भी हैं।

पावरफुल बैटरी
फोन में 5300mAh बैटरी है, जो 100W Honor Super Fast Charge टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिससे फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। यह डस्ट और पानी से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग के साथ आता है और ड्यूल 5G, 4G, 3G, और 2G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, NFC, और USB Type-C शामिल हैं। Honor GT में स्टीरियो स्पीकर्स, X-axis लीनियर मोटर, और इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी है।

ये भी पढ़ेः- वीवो लाया नया सस्ता फोन: 6500mAh बैटरी,  50MP कैमरा और 3 स्पीकर के साथ मिलेगा बहुत कुछ; कीमत 16 हजार से शुरू  

50MP का बेहतरीन कैमरा
Honor GT में 50MP का वाइड-एंगल कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है और 12MP का अल्ट्रा-वाइड मैक्रो कैमरा है, जिसमें ऑटोफोकस है, और यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा में 16MP का वाइड-एंगल लेंस है, जो 4608×3456 पिक्सल तक की फोटो रेजोल्यूशन और 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, साथ ही EIS वीडियो स्टेबिलाइजेशन भी है। कैमरा में AI फोटोग्राफी, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, टाइम-लैप्स, स्लो मोशन और अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

Honor GT की कीमत कीमत और उपलब्धता
Honor GT फोन को Phantom Black, Ice Crystal White और Aurora Green कलरों में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत इस प्रकार है:

  • 12GB + 256GB: 2199 युआन (लगभग 25,635 रुपए) 
  • 16GB + 256GB: 2399 युआन (लगभग 27,966 रुपए)
  • 12GB + 512GB: 2599 युआन (लगभग 30,298 रुपए)
  • 16GB + 512GB: 2899 युआन (लगभग 33,796 रुपए) 
  • 16GB + 1TB: 3299 युआन (लगभग 38,459 रुपए) 

यह फोन अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में 24 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

5379487