Logo
HONOR 16 दिसंबर को GT Series का एक नया पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन करने वाला है। यह डिवाइस अनोखे फीचर्स AI Oasis स्क्रीन के साथ आएगा।

HONOR GT Series Gaming Smartphone: HONOR ने 16 दिसंबर को चीन में HONOR GT सीरीज गेमिंग फोन लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इस साल पेश किए गए HONOR X50 GT के बाद का अगला गेमिंग स्मार्टफोन है। कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर्स ऑप्शन्स का खुलासा किया है। आइए ऑनर के इस आगामी गेमिंग स्मार्टफोन के खासियतों पर एक नजर डालते हैं।

कलर्स ऑप्शन्स और वेरिएंट्स
ऑनर ने कहा है कि आने वाला गेमिंग फोन- फैंटम ब्लैक, आइस क्रिस्टल व्हाइट और ऑरोरा ग्रीन जैसे कलर्स में उपलब्ध होगा। यह 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स में आएगा।

AI Oasis स्क्रीन की सुविधा
HONOR GT में AI Oasis eye protection स्क्रीन दी गई है, जो गेमिंग के दौरान 360° फुल-सीन मोशन सिकनेस राहत प्रदान करती है। यह स्क्रीन मोशन सिकनेस को कम करने और विजुअल थकावट को 14% तक घटाने में सक्षम है। इसके अलावा, यह AI स्लीप-एडिंग डिस्प्ले के साथ मेलाटोनिन स्तर को 20% तक बढ़ाता है। स्क्रीन में 3840Hz अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और नेचुरल लाइट सिमुलेशन फीचर है, जो आंखों की थकान को 18% तक कम करता है।

यह भी पढ़ें: Samsung ने Galaxy S24 और Galaxy S24 Ultra का Enterprise Edition किया लॉन्च, जानें कीमत-खासियत

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक के अनुसार, इस फोन में 6.7-इंच की 1.5K LTPS फ्लैट स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट और एयरोस्पेस-ग्रेड हीट डिसिपेशन सिस्टम होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP OIS मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, कहा गया है कि यह स्मार्टफोन 5300mAh की बैटरी लैस होगा, जो 100W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन केवल 7.7mm पतला और 196 ग्राम भारी होगा।

5379487