Honor GT Launch Date confirmed: ह़ॉनर ने आधिकारिक तौर पर अपने नए Honor GT सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है। ब्रांड अपने इस नए फोन को 16 दिसंबर को चीन में 19:30 बजे (स्थानीय समय) लॉन्च करेगा। इस बीच, हॉनर ने हाल ही में अपकमिंग फोन को पहली बार टीज किया है, जिसमें फोन के रियर डिजाइन के स्पेक्स से पर्दा उठ गया है। इस टीजर के साथ कंपनी ने फोन के व्हाइट कलर वेरिएंट की कुछ प्रोमोशनल तस्वीरें भी शेयर की है।    

Honor GT डिज़ाइन का खुलासा
जैसा कि नई तस्वीरों में देखा जा सकता है, Honor GT के सफ़ेद वेरिएंट में फ्लैट किनारों से लैस एक डुअल-टोन डिज़ाइन है। रेक्टेंगुलर रियर कैमरा सेटअप में डुअल कैमरा और एक डुअल-टोन फ्लैश शामिल है, जिसमें नीचे-राइट साइड में एक प्रोमीनेंट रेड "GT" लोगो है। फोन के निचले किनारे (bottom edge) पर एक स्पीकर और एक USB-C पोर्ट समेत माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट भी है।

ये भी पढ़ेः- Realme Neo7: IP69 रेटिंग वाला ये फोन 2 मीटर गहरे पानी में भी रहेगा सुरक्षित; 11 दिसंबर को स्टाइलिश लुक से जीतेगा आपका दिल  

फोन का डिज़ाइन स्मूथ और मज़बूत है, जो हाई परफॉर्मेंस और गेमिंग पर फोक्स्ड डिवाइस की ओर इशारा करता है। हालांकि अभी ब्रांड ने फोन की  कॉन्फ़िगरेशन डिटेल का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक से पता चलता है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म द्वारा संचालित होगा। इसमें 1.5K OLED फ्लैट स्क्रीन होने की उम्मीद है और यह 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

रिपोर्ट्स की मानें तो, यह अपकमिंग हैंडसेट मौजूदा मॉडलों, जैसे कि Redmi K80 और iQOO Neo 10 को टक्कर दे सकता है। यह आने वाले फोन, जैसे कि Realme Neo 7 और OnePlus Ace 5 को भी टक्कर देगा। नियो 7 को छोड़कर, जिसमें डाइमेंशन 9300 प्लस चिप है, बाकी सभी फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस हैं।