Logo
Honor Ikarao Bluetooth Speaker Mini: हॉनर ने अपना नया Ikarao Bluetooth Speaker Mini को लॉन्च कर दिया है। ये स्पीकर एक कॉम्पैक्ट डिजाइन और किफायती ऑडियो सॉल्यूशन के साथ आता है।

Honor Ikarao Bluetooth Speaker Mini launched: हॉनर ने अपना नया Ikarao Bluetooth Speaker Mini को लॉन्च कर दिया है। ये स्पीकर एक कॉम्पैक्ट डिजाइन और किफायती ऑडियो सॉल्यूशन के साथ आता है। यहां हम इस नवीतम डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं। 

Honor Ikarao Bluetooth Speaker Mini की कीमत 
हॉनर ने Ikarao Bluetooth Speaker Mini स्पीकर को 79 युआन (लगभग 912 रुपए) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। इकराओ ब्लूटूथ स्पीकर मिनी तीन कलर- रेड, ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है। बता दें, ब्राडं ने इस डिवाइस को चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। फिलहाल भारतीय मार्केट में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है। 

ये भी पढ़ेः- जस्ट कॉर्सेका के चार धांसू ऑडियो डिवाइस लॉन्च: टच डिस्प्ले, 40W साउंड समेत मिलेंगे ANC जैसे फीचर; देखें डिटेल

Honor Ikarao Bluetooth Speaker Mini के स्पेसिफिकेशन 
Honor Ikarao Bluetooth Speaker Mini स्पीकर में 4W का फुल-रेंज ड्राइवर और बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए एक इंडिपेंड सबवूफ़र डायाफ्राम है। पोर्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए इकराओ ब्लूटूथ स्पीकर मिनी में 8 घंटे की बैटरी लाइफ़ और एक कॉम्पैक्ट फ़ॉर्म फैक्टर है।

ये भी पढ़ेः- Garmin Forerunner 165 की कीमत धड़ाम: 11 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ मिल रहा हजारों रुपए का डिस्कांउट; देखें फीचर

डिवाइस ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जो स्थिर वायरलेस ऑडियो ट्रांसमिशन सुनिश्चित करता है। IP54 वाटर रेजिस्टेंस के साथ, स्पीकर आउटडोर उपयोग के लिए उपयुक्त है। इसके अतिरिक्त, स्पीकर TWS पेयरिंग प्रदान करता है, जिससे यूजर्स दो डिवाइस के साथ स्टीरियो साउंड सिस्टम बना सकते हैं।

5379487