Honor Magic 6 Pro Launch Soon: ऑनर जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए Magic 6 Pro फोन को लॉन्च कर सकता है। टिपस्टर पारस गुगलानी ने इस फोन के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में जानकारी साझा की है। साथ ही इस अपकमिंग फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। तो आइए अबतक सामने आए इस फोन के विवरण पर एक नजर डालते हैं।
Honor Magic 6 Pro भारत में इस दिन होगा लॉन्च
टिपस्टर पारस गुगलानी ने कहा कि मैजिक 6 प्रो जुलाई 2024 के मध्य तक भारत में लॉन्च हो सकता है। मैजिक 6 प्रो को MWC 2024 के दौरान, हाई-एंड डिवाइस की घोषणा इसके टॉप-एंड 12GB + 512GB मॉडल के लिए 2,699 यूरो की अत्यधिक कीमत पर की गई थी। आपको बता दें कि मैजिक 6 प्रो में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, DCI P3 कलर गैमट, 4320Hz PWM डिमिंग, LTPO, HDR10+, डॉल्बी विजन और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
As stated earlier, YES Honor finally makes it possible HONOR MAGIC 6 Series is coming to india, Honor Magic 6 Pro 5G will mark its debut in india very soon somewhere in July 2024
— Paras Guglani (@passionategeekz) May 24, 2024
Honor fans start saving your money, It will not Cheap!!! #Honor #HonorMagic6Pro https://t.co/9e3G9Vf7IK
कैमरा और पावरफुल बैटरी
हुड के तहत, यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है। ऑप्टिक्स के लिए, आपको दो 50-मेगापिक्सल शूटर और एक 180 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इस डिवाइस को पावर देने वाला एक 5,600mAh की बैटरी पैक होगी, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F55 फोन 27 मई को होगा लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
हालांकि, वर्तमान में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऑनर मैजिक 6 प्रो के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। लेकिन सामने आ रहे लीक से संकेत मिलता है कि यह जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है।