Honor Magic 7 Lite: Honor का नया स्मार्टफोन Honor Magic 7 Lite लंबे समय से चर्चा में है। भले ही कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Honor इटली की वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग सामने आई है। इस लिस्टिंग में फोन के कलर ऑप्शन्स, रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की जानकारी दी गई है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं।
Honor Magic 7 Lite के कलर और स्टोरेज ऑप्शन्स
ऑनलाइन लिस्टिंग के अनुसार, Honor Magic 7 Lite दो कलर ऑप्शन्स- टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम पर्पल में उपलब्ध होगा। यह फोन 8GB RAM के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में आएगा।
👀No solo resistente... es ultrarresistente.
— HONOR (@Honor_ES) December 17, 2024
📷Tic, tac...#HONORMagic7Lite#HONORMagic7Series#PuraMagIA pic.twitter.com/B3gVnZFqfe
डिजाइन की बात करें तो, यह फोन Honor Magic 7 और Honor Magic 7 Pro की तरह पिल-शेप कटआउट डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। रियर साइड पर, फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पोको का किफायती 5G स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, देखें Offer
Honor Magic 7 Lite की संभावित कीमत और फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन की कीमत EUR 370-380 (लगभग ₹32,000-₹33,000) के बीच हो सकती है। इसमें 6.78 इंच का फुल-HD+ OLED डिस्प्ले और Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। यह Android 14-आधारित MagicOS 8.0 पर काम करेगा और 6,600mAh की बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
यह भी पढ़ें: लावा ब्लेज डुओ 5G की सेल शुरू, लॉन्च ऑफर के साथ इतने रुपए में उपलब्ध
कहा जा रहा है कि कंपनी Honor Magic 7 Lite को Honor X9c के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश कर सकीत है, जिसे नवंबर में मलेशिया में लॉन्च किया गया था। Honor X9c में 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन का IP65M रेटेड बिल्ड इसे धूल और पानी से बचाता है।